Patwari Arrested: जैसलमेर में रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी गिरफ्तार

Patwari Arrested पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी भोपालगढ़ का रहने वाला है और जैसलमेर की मोहनगढ़ तहसील में पीथेवाला ए उपनिवेशन पटवार मंडल के पटवारी के पद पर कार्यरत है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:23 PM (IST)
Patwari Arrested: जैसलमेर में रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी गिरफ्तार
जैसलमेर में रिश्वत लेते पटवारी चिमनाराम गिरफ्तार। फोटो जागरण

जोधपुर, संवाद सूत्र। एसीबी ने जैसलमेर जिले की मोहनगढ़ तहसील में पीथेवाला में उप निवेशन के पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी भोपालगढ़ का रहने वाला है और जैसलमेर की मोहनगढ़ तहसील में पीथेवाला ए उपनिवेशन पटवार मंडल के पटवारी के पद पर कार्यरत है।

एसीबी के डीआइजी डा विष्णुकांत ने बताया कि एक परिवादी की शिकायत पर चिमनाराम माली को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने सात बीघा जमीन का रकबा राज म्यूटेशन भरने के बाद रकबा राज में दर्ज करने की एवज में रिश्वत ली थी। उन्होंने बताया कि परिवादी ने मस्तान सिंह से 22 बीघा मुरब्बा खरीदा था। इसके पास ही 7.06 बीघा भूमि उप निवेशन विभाग मोहनगढ़ ने विशनाराम को आवंटित की थी। परिवादी ने भी इस जमीन के लिए आवंटन कर रखा था, लेकिन जमीन विशनाराम को आवंटित हो गई थी। इसके विरोध में परिवादी जैसलमेर के अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन व अपील अधिकारी के समक्ष अपील की थी।

गत 25 अगस्त को 7.06 बीघा जमीन आवंटन निरस्त करने का निर्णय किया गया। साथ ही, दोनों पक्षों को वापस सुनवाई और सबूत पेश करने का एक अवसर भी दिया। 7.06 बीघा जमीन मीडियम पेच का रकबा राज के नाम म्यूटेशन भरने के लिए उसने पटवारी चिमनाराम से संपर्क किया। तब पटवारी ने 14 सितंबर को 10 हजार रुपये रिश्वत ली। फिर भी जमीन को रकबा राज में दर्ज नहीं किया। साथ ही और रिश्वत की मांग की। तब पीड़ित ने 17 सितंबर को एसीबी की जैसलमेर चौकी में शिकायत की। इस बारे में मंगलवार को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इस पर परिवादी को बुधवार को उपनिवेशन कार्यालय भेजा , जहां पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत दी। तभी एसीबी की जैसलमेर चौकी प्रभारी व उपाधीक्षक अन्नराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर पटवारी चिमनाराम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

chat bot
आपका साथी