पाकिस्‍तानी युवक को महंगी पड़ी मुंबई की युवती से दोस्‍ती, बार्डर पर बीएसएफ ने दबोचा

इंटरनेट मीडिया पर मुंबई की युवती से प्रेम की पींगे लड़ा रहे पाकिस्‍तानी युवक को ये दोस्‍ती महंगी पड़ गयी। युवती से मिलने के लिए ये युवक भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी पार कर रहा था कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के जवानों ने उसे पकड़ लिया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:11 PM (IST)
पाकिस्‍तानी युवक को महंगी पड़ी मुंबई की युवती से दोस्‍ती, बार्डर पर बीएसएफ ने दबोचा
मुंबई की युवती से प्रेम की पींगे लड़ा रहे पाकिस्‍तानी युवक को ये दोस्‍ती महंगी पड़ गयी।

जयपुर, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान में बहावलपुर के रहने वाले एक युवक की इंटरनेट मीडिया पर हुई दोस्ती महंगी पड़ गई। युवती से मिलने के लिए युवक भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी पार कर रहा था कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के जवानों ने उसे पकड़ लिया। युवक को देखते ही जवानों ने रूकने के लिए कहा तो वह खड़ा हो गया। इसके बाद जवानों से उसे पकड़ा और पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके पास एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी मिली है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की कैलाश और शेरपुरा पोस्ट के बीच में एक युवक जीरो लाइन पार कर तारबंदी के पास पहुंच गया। उसने तारबंदी पार करने की कोशिश की तो बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया। पहले तो जवान उसे घुसपैठिया मान रहे थे। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अहमर (22वर्ष) पुत्र मोहम्मद असलम बताया । उसने बताया कि वह पाकिस्तान में बहावलपुर का रहने वाला है।

इंटरनेट मीडिया पर उसकी दोस्ती मुंबई की एक युवती से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई । वह युवती से मिलने के लिए स्वजनों को बिना बताए ही तारबंदी पार कर भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था। अहमर मुंबई जाकर युवती से मिलना चाहता था। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी अहमर से पूछताछ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों श्रीगंगानगर के ही रावला पुलिस थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने 30 वर्षीय अलादीन को पकड़ा था। तलाशी में उसके पास कुछ नहीं मिला। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे वापस पाकिस्तान भेजने का प्रयास किया था। लेकिन पाक रेंजर्स ने उसे लेने से इनकार कर दिया था।

chat bot
आपका साथी