Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

Magh Purnima 2021 तीर्थ पुरोहित पंडित बालकिशन पाराशर ने बताया कि इन दिनों कुंभ महास्नान और मोनी अमावस्या के संयोग के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिन्हें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सरोवर पर पूजा-अर्चना करवाई जा रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:33 PM (IST)
Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी
माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी। फाइल फोटो

अजमेर, संवाद सूत्र। Magh Purnima 2021: हिंदू ज्योतिष पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा पर तीर्थ में स्नान करने का विशेष महत्व होता है। जिसके चलते देशभर से हजारों श्रद्धालु तीर्थ नगरी पुष्कर में आस्था का दामन थाम पवित्र माघ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सरोवर में स्नान करने पहुंचे। शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता सरोवर के पास बने घाटों पर लगना शुरू हो गया। सरोवर के मुख्य गऊघाट ब्रह्म घाट और वराह घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना और दान पुण्य किया। तीर्थ पुरोहित पंडित बालकिशन पाराशर ने बताया कि इन दिनों कुंभ महास्नान और मोनी अमावस्या के संयोग के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिन्हें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार, सरोवर पर पूजा-अर्चना करवाई जा रही है। गौरतलब है कि 11 मार्च से 14 अप्रैल तक हरिद्वार कुंभ में स्नान आयोजित होंगे। जिसके साथ ही तीर्थ नगरी पुष्कर में श्रद्धालुओं की आवक और बढ़ेगी।

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एमएल लाठर अजमेर रेंज के दौरे पर

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर अजमेर रेंज के दो दिवसीय दौरे पर है। डीजीपी लाठर ने शनिवार को पुलिस लाइन में संपर्क सभा में भाग लिया। इस दौरान वे पुलिसकर्मियों से मुखातिब हुए और उन्होंने उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस लाइन अजमेर में पुलिस परिवारों के लिए नवनिर्मित आपणों बाजार का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही, वृक्षारोपण भी किया। डीजीपी लाठर ने पुलिस लाइन के सभागार में अजमेर रेंज के अजमेरए भीलवाड़ाए टोंक और नागौर के पुलिस अधीक्षकों सहित पुलिस के आला अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस मौके पर एडीजीपी नीना सिंह व एडीजीपी एटीएस और एसओजी अशोक राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा 31लाख रुपये का चेक डीजीपी को सौंपा गया।यह पैसा पुलिस कल्याण के लिए दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस कल्याण के लिए दिए गए इस पैसे का उपयोग पुलिस कर्मियों के आवास और बैरक बनाने में किया जाएगा। इसमें 21लाख रुपये से पुलिस लाइन अजमेर में आदर्श बेरिक बनाई जाएगी जंहा 200 पुलिसकर्मी ठहर सकेंगे। वहीं, गांधी नगर पुलिस थाने में 10 लाख रुपये से आदर्श बेरिक बनेगी। जिसमें 80 पुलिसकर्मी ठहर सकेंगे। आदर्श बेरिक बनने के बाद पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा मिल पाएगी। इस मौके पर अजमेर रेंज आई जी एस सेंगथिर, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी