LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार, 163 की मौत

LIVE Rajasthan Coronavirus News Updateप्रवासियों ने राजस्थान में कोरोना संक्रमिकों की संख्या बढ़ा दी। राजस्थान में अब तक 7100 मामले ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 03:02 PM (IST)
LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार, 163 की मौत
LIVE Rajasthan Coronavirus News Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार, 163 की मौत

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इस दौरान कोई मौत सामने नहीं आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक यहां अब तक 7100 मामले सामने आ चुके हैं। 

प्रवासियों ने राजस्थान में कोरोना संक्रमिकों की संख्या बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिकों के कारण संक्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में अब तक 7028 पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 163 की मौत हुई है। रविवार को 286 पॉजिटिव मिले, वहीं 3 की मौत हो गई।

उधर भरतपुर जिले के कसाईपाड़ा में 11 साल के एक बच्चे की जांच तो की गई, लेकिन उसे कोई बीमारी सामने नहीं आई। बच्चे को ना तो खांसी, जुकाम था और ना ही कोरोना के अन्य कोई लक्षण थे। प्रदेश में यह पहला मामला है जब यह बच्चा पिछले एक माह से अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद नेगेटिव नहीं हो पा रहा है। इसके उलट प्रदेश में कोई भी कोरोना संक्रमित बच्चा ऐसा नहीं है जो 18 दिन से ज्यादा अस्पताल में भर्ती रहा हो। अब प्रदेश और देश के वरिष्ठ चिकित्सक इस बच्चे के केस की स्टडी करने में जुटे हैं। चिकित्सक यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि यह कौन सा प्राकृतिक वायरस है जो नेगेटिव ही नहीं हो रहा है।

परिजन स्वस्थ हुए, लेकिन बच्चे की 10 रिपॉर्ट पॉजिटिव मिली

जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल व मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बच्चे की कोरोना के अलावा अन्य जांच कराने का निर्णय लिया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का मानना है कि इसका मतलब यह है कि उसके अंदर वायरस है, लेकिन वह सक्रिय नहीं है। ऐसी स्थिति में उससे किसी दूसरे को संक्रमण का खतरा नहीं है, वायरस नया है और हर दिन नए-नए शोध हो रहे हैं। इसी के परिणाम स्वरुप अब कोरोना पीड़ितों को घर भेजने से पहले जांच नहीं की जाती जबकि पहले डिस्चार्ज करने से पहले दो-दो बार जांच की जाती थी। अब इस बच्चे की जांच पूना में कराई जाएगी।

जिला अस्पताल में मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो. मुकेश गुप्ता ने बताया कि वायरस 27 दिन तक रहता है और ये बालक 4 सप्ताह बाद भी पॉजिटिव है। वायरस अलग इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि इसके परिवार के अन्य सदस्य नेगेटिव से पॉजिटिव हो गए। जेकेलॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अशोक गुपता ने बताया कि यह अपने आप में अलग तरह का केस है, इसका अध्ययन किया जा रहा है।

जिलावार आंकड़े

प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। सबसे अधिक जयपुर में 1815, जोधपुर में 1224, अजमेर में 307, अलवर में 46, बांसवाड़ा में 85, बांरा में 5, भीलवाड़ा में 117, भरतपुर में 141, बीकानेर में 78, चित्तोडगढ़ में 170, चूरू में 68, दौसा में 42, धौलपुर में 41, डूंगरुपर में 318, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 14, जैसलमेर में 65, जालौर में 149, झालावाड़ में 59, झुंझुनूं में 86, करौली में 10, कोटा में 374, नागौर में 343, पाली में 287, प्रतापगढ़ में 12, सवाईमाधोपुर में 17, राजसमंद में 112, सीकर में 82, सिरोही में 103, टोंक में 159, उदयपुर में 477, बीएसएफ के 50 जवान पॉजिटिव मिले हैं। ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 पॉजिटिव मिले हैं। 

chat bot
आपका साथी