Niharika Konidela Wedding: मेंहदी रस्म में पवन कल्याण उदयपुर पहुंचे, रामचरण, अल्लू अर्जुन जमकर थिरके
टॉलीवुड अभिनेत्री निहारिका कोनिडिला की शादी को लेकर उदयपुर में टॉलीवुड सितारों का जमावडा लगा हुआ है। निर्माता-अभिनेता नागा बाबू की बेटी व चिरंजीवी की भतीजी की इस शादी के लिए मंगलवार को पवन कल्याण भी उदयपुर पहुंचे। बुधवार को निहारिका बॉय फ्रेंड चैतन्य के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी।
उदयपुर, जेएनएन। टॉलीवुड अभिनेत्री निहारिका कोनिडिला की शादी को लेकर उदयपुर में टॉलीवुड सितारों का जमावडा लगा हुआ है। निर्माता-अभिनेता नागा बाबू की बेटी व चिरंजीवी की भतीजी की इस शादी के लिए मंगलवार को पवन कल्याण भी उदयपुर पहुंचे। बुधवार को निहारिका अपने बॉय फ्रेंड चैतन्य के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी। टॉलीवुड के प्रसिद्घ फ़िल्मी घरानों में शामिल नागा बाबू की बेटी निहारिका की उदयपुर के होटल उदय विलास में हो रही शादी को लेकर नागा बाबू के भाई चिरंजीवी, अभिनेता रामचरण, अल्लू अर्जुन सहित कई टॉलीवुड सितारे सोमवार को उदयपुर पहुंच गए थे।
आज दोपहर बाद नागा बाबू के भाई व अभिनेता पवन कल्याण भी उदयपुर पहुंचे। होटल में मेहंदी व संगीत सेरेमनी हुई। टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन ने संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके।
आज पवन कल्याण के उदयपुर पहुंचते ही नागा बाबू ने अपने भाई पवन कल्याण के साथ उदय विलास होटल में टहलते हुए का फोटो डाल लिखा:- इस पल को पूरा करने खुशहाली का आखिरी Piece (हिस्सा) भी पहुँच गया। क्योंकि पवन आनंद को छोड़ अन्य परिवारजन कल ही उदयपुर पहुंच गए थे। चिरंजीवी दुल्हन के चचेरे भाई है वहीं अल्लू अर्जुन भी उनके रिश्तेदार है। निहारिका चैतन्य बुधवार को वैवाहिक बंधन में बंधेगी। इसके पश्चात होटल में ही रिसेप्शन होगा। अधिकांश अतिथि चार्टर विमान से ही उदयपुर पहुंचे।
गत वर्ष 2019 में 18 दिसम्बर को मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी का साक्षी भी लेकसिटी बना था। तीन दिन तक हुएप्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। हाल ही में उदयपुर में कंगना रनौत के भाई अक्षय रनौत का विवाह उदयपुर की होटल लीला में हुआ।