Night Curfew In Rajasthan: राजस्थान के 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू खत्म, सिनेमाघर बंद रहेंगे

Night Curfew In Rajasthan मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की स्थिति तथा टीकाकरण की समीक्षा की। इस दौरान मिले फीडबैक के आधार पर सीएम ने लोगों को शिथिलता देने के निर्देश दिए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:24 PM (IST)
Night Curfew In Rajasthan: राजस्थान के 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू खत्म, सिनेमाघर बंद रहेंगे
राजस्थान के 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू खत्म। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बाजार शाम सात बजे बंद करने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। इसी के साथ धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजन के लिए जिला कलेक्टर की पूर्वानुमति की अनिवार्यता के नियम में शिथिलता देते हुए अनुमति के स्थान पर केवल सूचना देना जरूरी किया गया है। आयोजन स्थल पर स्क्रीनिंग व सफाई का ध्यान रखना होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की स्थिति तथा टीकाकरण की समीक्षा की। इस दौरान मिले फीडबैक के आधार पर सीएम ने लोगों को शिथिलता देने के निर्देश दिए।

गहलोत की वीसी के बाद गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी की। इसके तहत कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 जनवरी तक जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन में जिला कलेक्टरों की अनुमति से गतिविधिंया हो सकेगी। प्रदेश में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। दुकानों पर नो मास्क नो सर्विस जैसी व्यवस्था अपनानी होगी। गहलोत ने निजी अस्पतालों व लैब में आरटी-पीसीआर जांच की दर 800 से घटाकर 500 करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना होगा,ऐसा नहीं हो कि सरकार को वापस सख्ती करनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। रिकवरी रेट औसत 96.58 के मुकाबले 97.53 फीसद रह गई है। एक्टिव केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को आगामी समय में चरणबद्ध रूप से छूट दी जाएगी।

उन्होंने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज की सूची में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस रोगों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। इससे राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 41 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, अजमेर, सीकर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में रात्रि कर्फ्यू था। इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों के अतिरिक्त पूरा मार्केट शाम सात बजे बंद हो जाता था। जयपुर सहित कई बड़े शहरों के व्यापारी बाजार देर रात तक खोलने की मांग कर रहे थे। उधर, प्रदेश में सोमवार को 213 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही तीन लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 2750 लोगों की मौत होने के साथ ही तीन लाख 15 हजार 934 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी