दस दिन के प्रवास पर भागवत पहुंचे राजस्थान, बढ़ी हलचल

विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत की यात्रा को भाजपा नेता पार्टी के लिए लाभकारी मान रहे हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:41 PM (IST)
दस दिन के प्रवास पर भागवत पहुंचे राजस्थान, बढ़ी हलचल
दस दिन के प्रवास पर भागवत पहुंचे राजस्थान, बढ़ी हलचल

जागरण संवाददाता, जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 10 दिन के प्रवास पर राजस्थान पहुंच गए हैं। उनके प्रवास पर आने से प्रदेश में हलचल बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव से पहले उसकी यात्रा को भाजपा नेता पार्टी के लिए लाभकारी मान रहे हैं। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि अब संघ के स्वयंसेवक चुनाव में सक्रिय हो जाएंगे। भागवत 30 सितंबर तक प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे ।

राजस्थान में संघ के प्रचार प्रमुख महेंद्र सिंहल ने बताया कि भागवत 22 और 23 सितंबर को जोधपुर प्रांत के नागौर जिले के मंडल कार्यवाह वर्ग में शामिल होंगे । 24 और 25 सितंबर को नागौर जिले के वानप्रस्थी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे । 26 सितंबर को नागौर में ही जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ प्रांत एवं राजस्थान क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इसके अगले दिन 27 सितंबर को जयपुर पहुंचेंगे और 28 सितंबर को संपर्क विभाग की योजना से अपने व्यक्तिगत दायित्वों से मुक्त हुए सज्जन शक्ति से संपर्क करेंगे। 29 सितंबर को जयपुर में ही राजस्थान क्षेत्र का मातृशक्ति समागम होगा और 30 सितंबर को सेवा प्रकल्प सक्षम के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी