LIVE Rajasthan Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 659 नए मामले

LIVE Rajasthan Coronavirus Updates राजस्थान में अब तक कुल 22063 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 482 लोगों की मौत हुई हैं। 4715 एक्टिव केस हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:47 PM (IST)
LIVE Rajasthan Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 659 नए मामले
LIVE Rajasthan Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 659 नए मामले

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 659 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 10 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कुल 22063 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 482 की मौत हुई हैं। 4715 एक्टिव केस हैं। इसी बीच, सुबह जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी हेल्थ ऑफ साइंसेज (आरयूएचएस) हॉस्पिटल में भर्ती 78 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग दूसरी मंजिल पर बाथरूम के पास लगी एक खिड़की की जाली तोड़कर नीचे कूदा। घटना का पता चलने पर नीचे गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी।

इसके बाद तत्काल गंभीर हालत में बुजुर्ग को वहीं आइसीयू में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, गंभीर घायल कैलाश चंद्र शर्मा जयपुर में झोटवाड़ा इलाके के रहने वाले थे। उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर सात जुलाई को कोविड सेंटर आरयूएचएस ले जाया गया और दूसरी मंजिल पर भर्ती कराया गया था । अचानक हुई इस घटना के बाद जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं अस्पताल प्रशासन के अनुसार कैलाश चंद्र शर्मा को सांस लेने में तकलीफ एवं ब्लड प्रेशर था। उनकी कोरोना रिपोर्ट बुधवार सुबह ही नेगेटिव आई थी, लेकिन इसी बीच उन्होंने छलांग लगा ली।

जिलावार आंकड़े

प्रदेश में सबसे अधिक 3711 पॉजिटिव केस जयपुर में मिले हैं। अजमेर में 650, अलवर में 923, बांसवाड़ा में 100, बांरा में 71, बाड़मेर में 541, भरतपुर में 1876, भीलवाड़ा में 283, बीकानेर में 679, बूंदी में 16,चित्तौड़गढ़ में 213, चूरू में 341, दौसा में 196, धौलपुर में 802, डूंगरपुर में 479, गंगानगर में 65, हनुमानगढ़ में 112, जैसलमेर में 118, जालौर में 503, झालावाड़ में 379, झुंझुनूं में 431, जोधपुर में 3356, करौली में 115, कोटा में 767, नागौर में 816, पाली में 1335, प्रतापगढ़ में 148, राजसमंद में 331, सवाईमाधोपुर में 116, सीकर में 658, सिरोही में 661, टोंक में 209 व उदयपुर में 797 पॉजिटिव केस मिले हैं। दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 51 जवान पॉजिटिव मिले थे, वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं, ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग भी उपचार के बाद स्वस्थ हैं।

chat bot
आपका साथी