LIVE Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना के 350 नए मामले

LIVE Rajasthan Coronavirus Update प्रदेश में अब तक 430 लोगों की मौत होने के साथ ही 18662 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 3284 है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:47 PM (IST)
LIVE Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना के 350 नए मामले
LIVE Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना के 350 नए मामले

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 350 पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 430 लोगों की मौत होने के साथ ही 18,662 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 3284 है। प्रदेश में सबसे अधिक 3388 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। वहीं, अजमेर में 540, अलवर में 598, बांसवाड़ा में 99, बांरा में 66, बाड़मेर में 390, भरतपुर में 1671, भीलवाड़ा में 263, बीकानेर में 361, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 211, चूरू में 328, दौसा में 146, धौलपुर में 701, डूंगरपुर में 448, गंगानगर में 59, हनुमानगढ़ में 73, जैसलमेर में 115, जालौर में 309, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 372, जोधपुर में 2862, करौली में 104, कोटा में 682, नागौर में 657, पाली में 1146, प्रतापगढ़ में 42, राजसमंद में 267, सवाईमाधोपुर में 106, सीकर में 567, सिरोही में 522, टोंक में 201 एवं उदयपुर में 735 पॉजिटिव केस मिले हैं।

दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 50 जवान एवं ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग भी पहले पॉजिटिव मिले थे,वे उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । प्रदेश में अब तक 8,54,274 सैंपल लिए गए हैं,इनमें से 8,32,738 नेगेटिव मिले हैं । वहीं 2874 की रिपोर्ट आना शेष है। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 298 नए पॉजिटिव मामले मिले और आठ मौतें हुईं हैं। 3317 सक्रिय मामलों और 421 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18312 हो गई है।अजमेर में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर 10 रोगी एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के हृदय रोग विभाग का एक चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं। नर्सिंगकर्मी का निवास पुष्कर में होने से यह भी बड़ा झटका है। पुष्कर अभी तक कोरोना से सुरक्षित था। आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मिले थे।

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉ संजीव माहेश्वरी ने बताया कि कुल 10 रोगी पॉजिटिव मिलेे हैं। चिकित्सालय के चिकित्सक व महिला नर्सिंगकर्मी भी पॉजिटिव मिली हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों से पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करके उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अजमेर के वैशाली नगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष यहीं से ही 59 वर्षीय महिला व एक अन्य पुरुष शामिल हैं। रामनगर नरसिंहपुरा निवासी 70 वर्षीय महिला,जवाहर नगर शास्त्री नगर निवासी 28 वर्षीय पुरुष,खादिम मोहल्ला दरगाह बाजार निवासी 62 वर्षीय पुरुष,कुमावतों का नया गांव केकड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक, पुष्कर के चावंडिया निवासी 40 वर्षीय पुरुष, निराला आवासीय योजना के पीछे कोटडा निवासी 55 वर्षीय पुरुष तथा चंद्रवरदाई नगर ए ब्लॉक निवासी 49 वर्षीय पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ये सभी रोगी नए इलाकों से हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हलचल मच गई है। तीर्थनगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम बांसेली ग्राम पंचायत के कोठी में 25 दिनों बाद फिर कोरोना पोजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है। यहां 27 वर्षीय नर्सिंगकर्मी युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग सचेत हो गया है। युवक के घर पर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार रामकिशोर शर्मा, चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंचे व जांच कार्य शुरू कर दिया। पुष्कर हॉस्पिटल के डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर सैंपल लिए जाएंगे। वहीं, पूरे क्षेत्र को तुरंत सैनिटाइज करवाया जा रहा है। एसडीएम दिलीप सिंह ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बैरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं। सीआई राजेश मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी