Honor Killing: जानिए राजस्थान पुलिस ने क्यों ट्वीट की आमिर खान और माधुरी दीक्षित की तस्वीर

Honor Killing राजस्थान पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश का कानून दे रहा है प्रेमी युगल को संरक्षण।प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने पर राजस्थान ऑनर किलिंग बिल 2019 के तहत आजवीन कारावास और मृत्युदंड के साथ पांच लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:52 PM (IST)
Honor Killing: जानिए राजस्थान पुलिस ने क्यों ट्वीट की आमिर खान और माधुरी दीक्षित की तस्वीर
जानिए राजस्थान पुलिस ने क्यों ट्वीट की आमिर खान और माधुरी दीक्षित की तस्वीर। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। ऑनर किलिंग के मुद्दे पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिहाज से राजस्थान पुलिस ने ट्वीटर पर एक फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए चेतावनी दी है कि प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने पर एक्शन लिया जा सकता है। राजस्थान पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश का कानून दे रहा है प्रेमी युगल को संरक्षण।प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने पर राजस्थान ऑनर किलिंग बिल 2019 के तहत आजवीन कारावास और मृत्युदंड के साथ पांच लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। अपने इस ट्वीट में राजस्थान पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। इसके कैप्शन पर लिखा है कि डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राजस्थान ऑनर किलिंग बिल 2019 प्रेमी युगलों को देता है सुरक्षा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राजस्थान पुलिस ने फिल्म मुगल-ए-आजम के एक सीन और डायलॉग को ट्वीट कर लिखा था कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं है। राज्य में पिछले कुछ समय से ऑनर किलिंग के मामले बढ़े हैं। इसी को देखते हुए पुलिस द्वारा यह ट्वीट किया गया है। इससे पहले राजस्थान के नागौर जिले में तैनात एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इंटरनेट मीडिया के एक ग्रुप में खुला पत्र लिखकर अवैध खनन और अन्य कारोबारों में नेताओं की हिस्सेदारी का आरोप लगाया है। उन्होंने तस्करों को नेताओं के संरक्षण और विधायकों की सिफारिश पर पुलिस थानों में लगे थानेदारों को भी भ्रष्ट बताया है।

पुलिस अधिकारी के खुला पत्र वायरल होने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों के दबाव के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि इससे पहले ही पोस्ट का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया। नागौर जिले के डीडवाना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात संजय गुप्ता ने पोस्ट कर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के कार्यकाल को शानदार बताते हुए जिले में नेताओं को तस्करों, सटोरियों और अपराधियों का संरक्षक होने की बात लिखी। अवैध खनन में नेताओं की हिस्सेदारी की बात भी उन्होंने लिखी।

chat bot
आपका साथी