KC Venugopal In Jaipur: सचिन पायलट के मुद्दों पर गौर कर रही समितिः केसी वेणुगोपाल

KC Venugopal In Jaipur कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में कहा कि संकट के बाद उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख के रूप में बर्खास्त किए गए पायलट को आश्वासन दिया गया था कि समिति उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान करेगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 03:49 PM (IST)
KC Venugopal In Jaipur: सचिन पायलट के मुद्दों पर गौर कर रही समितिः केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल बोले, सचिन पायलट के मुद्दों पर गौर कर रही समिति। फाइल फोटो

जयपुर, प्रेट्र। KC Venugopal In Jaipur: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों को इस उद्देश्य के लिए बनाई गई समिति द्वारा देखा जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और 18 विधायकों के राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बगावत के महीनों बाद बुधवार को वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट और उनके निष्ठावान विधायकों ने राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) द्वारा पिछले साल अगस्त में तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था। पायलट गुट मुख्यमंत्री गहलोत के कामकाज के तरीके पर शासन में सक्रिय भागीदारी और चिंताओं को दूर करने की मांग कर रहा था। समिति इस पर काम कर रही है।

वेणुगोपाल ने जयपुर में कहा कि संकट के बाद उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख के रूप में बर्खास्त किए गए पायलट को आश्वासन दिया गया था कि समिति उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान करेगी। अपनी यात्रा पर एआइसीसी के महासचिव ने कहा कि वह आगामी संसद सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर राज्य सरकार से फीडबैक और इनपुट लेने आए थे। वेणुगोपाल ने कांग्रेस के राजस्थान प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात की। 

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं, लेकिन भाजपा के दिग्गजों के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अभी से जोर अजमाइश शरू हो गई है। दिग्गजों के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं। सब का मकसद अपने नेता को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर लोगों का अधिक से अधिक जोड़ना है। पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों का एक पेज सोशल मीडिया पर सामने आया तो भाजपा में काफी हंगामा हुआ। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया व उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने दिल्ली जाकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से वसुंधरा समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई जा रही मुहिम की शिकायत की थी। इन समर्थकों ने वसुंधरा राजे समर्थक मंच बना रखा है।

chat bot
आपका साथी