Rajasthan: गैंगस्टर पपला गुर्जर को अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया

Rajasthan पपला गुर्जर को पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले वह दो बार पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। जब कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के लिए कहा तो पुलिस ने अजमेर जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 09:07 PM (IST)
Rajasthan: गैंगस्टर पपला गुर्जर को अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया
गैंगस्टर पपला गुर्जर को अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan: राजस्थान और हरियाणा के कुख्यात इनामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को सोमवार को अलवर की किशनगढ़ बास जेल से अजमेर स्थित प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्यूरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पपला गुर्जर को पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले वह दो बार पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। ऐसे में सोमवार को जब कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के लिए कहा तो पुलिस ने तत्काल प्रदेश की सबसे सुरक्षित अजमेर जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अलवर हरियाणा से सटा हुआ है। हरियाणा में पपला गुर्जर की गैंग अब भी सक्रिय है। वह खुद भी हरियाणा का निवासी है।

पिछली बार उसे बहरोड़ पुलिस थाने से फरार कराने में भी हरियाणा के साथियों का ही हाथ था। इस कारण उसे अजमेर शिफ्ट किया गया। इस जेल की 40 फीट से ऊंची दीवार होने के साथ ही 76 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। इस जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी का भी प्रबंध है। शायद पपला गुर्जर की कोर्ट में अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हो। इस जेल में चार ब्लॉक हैं। इसमें बनी 30 कोठरियों में कुख्यात बदमाशों को दो-दो के ग्रुप में रखा जाता है। इनमें बिजली का प्रबंध नहीं है। केवल छोटे रोशनदान ही है।

पंजाब का कुख्यात बदमाश लॉरेंस विश्नोई और राजस्थान का गैंगस्टर राजू ठेठ का खास पवन कुमार, आनंद पाल सिंह का भाई मंजीत सिंह इसी जेल में बंद है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पपला गुर्जर को 27 जनवरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पकड़ा था। पपला गुर्जर छह सितंबर, 2019 को अलवर जिले के बहरोड़ से फरार हो गया था। उस समय उसके साथियों ने अत्याधुनिक हथियारों से पुलिस थाने पर फायरिंग की थी। कुछ पुलिसकर्मियों की उसके साथ मिलीभगत की बात भी सामने आई थी, जिन्हें निलंबित कर दिया गया था। 

chat bot
आपका साथी