Rajasthan Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक ही बाइक पर जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, सभी की मौत

बांसवाड़ा-रतलाम मार्ग पर एक ही बाइक से बहन के घर जा रहे चार भाइयों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इनमें दो सगे तथा दो चचेरे भाई शामिल हैं। चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ भागा।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:09 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:09 AM (IST)
Rajasthan Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक ही बाइक पर जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, सभी की मौत
बांसवाड़ा में एक ही बाइक पर जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचला

उदयपुर, जागरण संवाददाता। बांसवाड़ा-रतलाम मार्ग पर एक ही बाइक से बहन के घर जा रहे चार भाइयों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इनमें दो सगे तथा दो चचेरे भाई शामिल हैं। चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ भागा।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के कंटुबी आड़ीभीत के समीप एक मोड़ पर हुआ। वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हाे गई। ट्रक घाटे पर चढ़ाई कर रही थी जबकि बाइक सामने से आ रही थी। बताया गया कि रविवार रात चारों भाई एक ही बाइक से अपनी बहन के घर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने चारों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौत मौके पर हो गई। उनके शव सड़क पर बिखर गए थे। जबकि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़ भागा। घटना की वजह से मार्ग पर जाम लग गया।

हादसे की सूचना पर आंबापुरा तथा दानपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव अस्पताल भिजवाए। मार्ग से ट्रक हटवाने के बाद यातायात सुचारू हो पाया, जिसमें एक घंटे से अधिक का वक्त लगा। मृतकों की पहचान खोरापाड़ा छोटी सरवन निवासी दिनेश पुत्र जोखिया, सोहन पुत्र जोकिया, मुकेश पुत्र जोकिया और दिलीप पुत्र बदिया के रूप में हुई।

पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक उदयपुर के केसरियाजी से मार्बल लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जा रहा था। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह एवं छोटी सरवन के उप खंड अधिकारी मनोज सोलंकी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। लोगों ने उनको बताया कि जहां हादसा हुआ, वह मोड़ खतरनाक है। इस मामले में उन्होंने मार्ग के सुधारीकरण की मांग की और बताया कि यहां अकसर हादसे होते रहते हैं, जबकि एक भी सूचना पट्ट नहीं लगा है।  

chat bot
आपका साथी