Coronavirus: जयपुर से दुबई की सीधी उड़ान बंद, 10 ट्रेनों का संचालन रद

Coronavirus जयपुर से दुबई फ्लाइट जा तो नहीं सकेंगी लेकिन वहां से फ्लाइट के आने का सिलसिला जारी रहेगा। क्योंकि कई फ्लाइट्स ऐसी हैं जो दुबई से जयपुर तो आ जाएंगी लेकिन वह जयपुर से सीधे दुबई नहीं जाकर सीधे शारजहां या दोहा के लिए उड़ान भर सकेगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:02 PM (IST)
Coronavirus: जयपुर से दुबई की सीधी उड़ान बंद, 10 ट्रेनों का संचालन रद
जयपुर से दुबई की सीधी उड़ान बंद, 10 ट्रेनों का संचालन रद। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: जयपुर से हर सप्ताह दुबई जाने वाली चार फ्लाइट्स अब उड़ान नहीं भर सकेंगी। जयपुर से दुबई फ्लाइट जा तो नहीं सकेंगी, लेकिन वहां से फ्लाइट के आने का सिलसिला जारी रहेगा। क्योंकि कई फ्लाइट्स ऐसी हैं, जो दुबई से जयपुर तो आ जाएंगी, लेकिन वह जयपुर से सीधे दुबई नहीं जाकर सीधे शारजहां या दोहा के लिए उड़ान भर सकेगी। भारत और 27 देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत फ्लाइट संचालित होती हैं। भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण हांगकांग, ब्रिटेन, कनाड़ा, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड सहित कई देशों ने भी फ्लाइट्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में फैलते संक्रमण के बीच उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनों का संचालन रद करने के साथ ही पांच के संचालन दिवस कम किए हैं।

रेलवे के अनुसार, बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिला तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04740, दिल्ली सराय रोहिला से बीकानेर तक संचालित होने वाली ट्रेन 04739, दिल्ली सराय रोहिला से जोधपुर तक चलने वाली ट्रेल संख्या,02463 और 02464 जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिला, ट्रेन 04811 दिल्ली सराय रोहिला से सीकर और 04812 सीकर से दिल्ली सराय रोहिला तक ट्रेन का संचालन रद कर दिया गया है। इसी तरह 09711 जयपुर से भोपाल और 09712 भोपाल से जयपुर,04823 जयपुर से रेवाड़ी और 04824 रेवाड़ी से जयपुर ट्रेन का संचालन भी रद किया गया है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में रविवार को 10,290 संक्रमित मिलने के साथ ही 155 की मौत हुई है। पिछले तीन सप्ताह के बाद रविवार को संक्रमितों व मृतकों की संख्या कम सामने आई है। अब तक प्रतिदिन 10 से 15 हजार तक संक्रमित सामने आ रहे थे। प्रदेश में अब तक आठ लाख 59 हजार 667 कुल पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 6,777 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान मेें एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 94 हजार 382 है। रविवार को 2440 पीड़ित स्वस्थ हुए हैं। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या कम सामने आई, लेकिन अभी भी प्रदेश के सात जिलों में संक्रमण ज्यादा है। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अलवर, उदयपुर व अजमेर शामिल है।

chat bot
आपका साथी