Cyclone Tauktae: तूफान टाक्टे का असर उदयपुर में जारी, अंधड़-बारिश के साथ बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान टाक्टे के प्रभाव से उदयपुर संभाग में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 18 और 19 मई को उदयपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार उदयपुर संभाग को रेड जोन में रखा गया है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:31 PM (IST)
Cyclone Tauktae: तूफान टाक्टे का असर उदयपुर में जारी, अंधड़-बारिश के साथ बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
18 और 19 मई को उदयपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना

उदयपुर, संवाद सूत्र। दक्षिणी पूर्वी अरब सागर की घाटी से उठे तूफान टाक्टे का असर उदयपुर संभाग में जारी है। पिछले बीस घंटे से संभाग के बारिश का दौर जारी है। इस बीच अंधड़ और बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली के चलते संभाग में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

तूफान टाक्टे का असर संभाग भर में सोमवार को भी जारी है। संभाग के अधिकांश हिस्सों में रात भर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा, जबकि कई जगह अंधड़ के साथ तेज बारिश भी 0हुई। इस दौरान जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गांव-देहातों में कई जगह पेड़ व खंभे उखड़ गए, टिन-टप्पर उड़ गए और जनहानि भी हुई। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर में चार जबकि प्रतापगढ़ में एक जने की आकाशीय बिजली के गिरने से मौत हो गई।

डूंगरपुर में धम्बोला थाना क्षेत्र के नगरिया पंचेला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। तेज अंधड़ के दौरान वे पेड़ से गिरे आम एकत्रित करने लगे और इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इसी प्रकार डूंगरपुर जिले के लूणिया गांव में एक किसान तथा प्रतापगढ़ जिले के वीरपुर गांव में बिजली गिरने से एक अध्यापक की मौत हो गई। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए।

संभाग में दो दिन की चेतावनी

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान टाक्टे के प्रभाव से उदयपुर संभाग में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 18 और 19 मई को उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार उदयपुर संभाग को रेड जोन में रखा गया है। उदयपुर संभाग में चक्रवाती तूफान टाक्टे की वजह से सोमवार को 40-50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार की हवाओं के साथ हल्के से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 18 मई मंगलवार और 19 मई गुरुवार को इस सिस्टम का सर्वाधिक असर देखने को मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी