साइबर ठगों ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी से की 99 हजार की ठगी

पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वे साइबर ठगी करते हुए किसी अन्य को अपना निशाना बनाने में जुटे थे। पुलिस को देखते ही मोबाइल पानी के टैंक में फेंक दिया।उनके घर छानबीन में 14 लाख की नकदी 8 मोबाइल फोन 14 सिम कार्ड और 8 एटीएम कार्ड मिले हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 02:16 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 02:16 PM (IST)
साइबर ठगों ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी से की 99 हजार की ठगी
साइबर ठग ने आईपीएस अधिकारी से की ठगी

जागरण संवाददाता, जयपुर। साइबर ठगों ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी (आईपीएस )से 99 हजार रुपये की ठगी की है। आईपीएस अधिकारी के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में झारखंड़ के जमातड़ा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। झारखंड़ पुलिस का इसमें सहयोग लिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जयपुर मूल के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गर्ग ने पिछले माह यहां मुक्तानंद नगर में रह रहे अपने पिता को एक पार्सल कुरियर से भेजा था। पार्सल नहीं मिला तो हिमांशु के भाई निमेश गर्ग ने गूगल पर कुरियर कंपनी को सर्च किया। साइबर ठगों ने इंटरनेट पर कुरियर कंपनी से मिलती-जुलती नकली वेबसाइट बना रखी थी। उन्होंने निमेश से 10 रुपयेऑनलाइन मांगे। आईपीएस अधिकारी के खाते से ऑनलाइन यह पैसे मिल गए तो उन्होंने साइबर ठगी करते हुए लिंक भेजकर खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी रिपोर्ट उनके पिता ने ईमेल के माध्यम से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल में दर्ज करवाई। एक से एक लिंक मिलाते हुए पुलिस झारखंड के जमातड़ा पहुंच गई।

सूचना के आधार पर पुलिस ने कलीम अंसारी के घर दबीश दी। लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। अंसारी इस वारदात का मुख्य आरोपित है। छानबीन के बाद पुलिस को उसके साथी विकास मंडल व समीर पकड़ में आए। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वे साइबर ठगी करते हुए किसी अन्य को अपना निशाना बनाने में जुटे थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने मोबाइल फोन पानी के टैंक में फेंक दिया। उनके घर की छानबीन में 14 लाख की नकदी, 8 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और 8 एटीएम कार्ड मिले हैं। 

chat bot
आपका साथी