Covid-19 : राजस्थान में कोरोना संक्रमण का अब तक रिकॉर्ड टूटा, 3314 नये संक्रमित मिले, 19 की मौत

Covid-19 प्रदेश में कुल 2200 की मौत। संक्रमितों का आंकड़ा ढ़ाई लाख से अधिक। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद 2214 लोगों को घर भेजा गया। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 25197 है। जयपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 656 पॉजिटिव केस सामने आए।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:28 PM (IST)
Covid-19 : राजस्थान में कोरोना संक्रमण का अब तक रिकॉर्ड टूटा, 3314 नये संक्रमित मिले, 19 की मौत
संक्रमण को देखते सरकार ने विवाह समारोह की विडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्णय लिया है।

जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। प्रदेश में संक्रमित मिलने का मंगलवार को अब तक का रिकॉर्ड टूट गया। यहां 3314 संक्रमित मिलने के साथ ही 19 लोगो की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2200 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 50 हजार 482 तक पहुंच गया। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद 2214 लोगों को घर भेजा गया। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 25,197 है। जयपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 656 पॉजिटिव केस सामने आए। 

राजस्थान मेडिकल विवि. के कोविड अस्पताल का दौरा 

उधर खुद संक्रमित हो चुके चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान मेडिकल विवि. के कोविड अस्पताल का दौरा किया। वे इसी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 135 आईसीयू बैड है 70 नए बनाए जा रहे हैं । 1200 ऑक्सीजन बेड है। संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विवाह समारोह की विडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्णय लिया है। 

प्रदेश में बाजार गत दो दिन से रात 8 बजे हो रहे बंद 

तय सीमा से अधिक लोगों के विवाह समारोह में मिलने पर आयोजक पर 25 हजार का जुर्माना किया जाएगा। प्रदेश में बाजार पिछले दो दिन से रात 8 बजे बंद हो रहे हैं। 8 जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। कोरोना वैक्सीन अपनी तैयारियों में अंतिम चरण में है। इसको लेकर राज्य सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। 

चिकित्सकों एवं हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने पर चर्चा

सरकार ने निजी अस्पताल संचालकों से डेटा भेजने के लिए कहा है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना का टीका आने के बाद इसे लगाए जाने की प्राथमिकता तय करने की तैयारियों के तहत प्राइवेट अस्पतालों से आंकड़े लिए जा रहे हैं । सबसे पहले अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगवाए जाने पर विचार किया जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी