Coronavirus: राजस्थान में कोरोना महामारी लगातार विकराल, 24 घंटे में मिले 2801 संक्रमित, 12 की मौत

राजस्थान में कोरोना महामारी लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। इस साल अप्रैल का यह महीना संक्रमण के लिहाज से पिछले साल का नवंबर माह साबित हो रहा है। इस माह में संक्रमण के आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं ।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:09 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना महामारी लगातार विकराल, 24 घंटे में मिले 2801 संक्रमित, 12 की मौत
राजस्थान में कोरोना महामारी लगातार विकराल रूप लेती जा रही है।

जागरण संवाददाता,जयपुर! राजस्थान में कोरोना महामारी लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। इस साल अप्रैल का यह महीना संक्रमण के लिहाज से पिछले साल का नवंबर माह साबित हो रहा है। इस माह में संक्रमण के आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं । प्रदेश में बुधवार को 2801 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 12 लोगों की मौत हो गई । संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित एवं मृतकों का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है । प्रदेश में अब तक 3 लाख 46 हजार 791 संक्रमित मिले हैं । कुल 2866 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अस्पतालों से बुधवार को 783 लोगों को डिस्चार्ज किया गया । वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 18,146 हैं । बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश में लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है। रात्रि कफ्र्यू के शहरों की संख्या 12 हो गई । 10 बड़े के अलावा अब अलवर व भरतपुर में भी रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है । प्रदेश में जिन बड़े 8 शहरों में रात्रि कफ्र्यू पिछले सप्ताह लगाया गया था,वहां 65 फीसदी मरीज मिले हैं । दूसरे लहर की अधिकांश मौत भी इन शहरों में ही हुई है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 551 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। जोधपुर में 326,भीलवाड़ा में 185,डूंगरपुर में 139,अजमेर में 110,कोटा में 210,राजसमंद में 108,उदयपुर में 410 मरीज मिले हैं। चूरू में सबसे कम 1 और करौली में 4 पीड़ित मिले हैं । मृतकों में उदयपुर के 4,राजसमंद में सवाईमाधोपुर,कोटा,नागौर,डूंगरपुर,बूंदी,अजमेर में 1-1 संक्रमित मिले हैं । चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन इलाकों में 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उन्हे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा । प्रदेश के 8 जिले भीलवाड़ा,डूंगरपुर,अजमेर,कोटा,राजसमंद,जोधपुर,उदयपुर,उदयपुर जिले हाई रिस्क पर हैं । 

chat bot
आपका साथी