Rajasthan: उदयपुर के ईएसआई अस्पताल से कूदकर कोरोना पॉजिटिव ने दी जान

Corona Positive राजस्थान में जोधपुर के कोविड सेंटर ईएसआई अस्पताल से कूदकर एक कोरोना पॉजिटिव युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक मूलत टोंक जिले का है। वह यहां राजसमंद जिले के कांकरोली में परिवार सहित रह रहा था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 03:53 PM (IST)
Rajasthan: उदयपुर के ईएसआई अस्पताल से कूदकर कोरोना पॉजिटिव ने दी जान
कोरोना वायरस के संक्रमण की फाइल फोटो।

उदयपुर, संवाद सूत्र। Corona Positive: राजस्थान में उदयपुर के चित्रकूटनगर स्थित कोविड सेंटर ईएसआई अस्पताल से कूदकर एक कोरोना पॉजिटिव युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक मूलत: टोंक जिले का है। वह यहां राजसमंद जिले के कांकरोली में परिवार सहित रह रहा था। उसके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिन पहले ही उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया तथा इस मामले में किसी भी तरह जांच कराए जाने से इनकार किया है। टोंक जिले के टोड़ाराय सिंह हाल कांकरोली निवासी युवक ने उदयपुर के कोविड सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

इससे वहां काम कर रहे चिकित्साकर्मी सकते में आ गए। बताया गया कि गार्ड की नजर सबसे पहले उस पर पड़ी और उसे उठाकर कोविड सेंटर के अंदर ले गया। जहां जांच में पाया गया कि उसकी धड़कन थम चुकी थी। इसके बाद उसे शव जिपर बैग में पैक किया और महाराणा भूपाल अस्पताल की मोर्चरी के लिए भेज दिया।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

बताया गया कि आत्महत्या करने वाले कोरोना संक्रमित मरीज का पोस्टमार्टम एमबी अस्पताल में किया जाना था, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार करते हुए शव सौंपने की अपील की। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किए जाने की लिखित सहमति के बाद शव सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना सुखेर थाना पुलिस को मिली और वह ईएसआई अस्पताल के बाद एमबी अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि शव उसके परिजन ले गए तो पुलिस सीधे अशोकनगर स्थित मोक्षधाम पहुंची। वहां जाकर पता चला कि परिजन उसका अंतिम संस्कार कर चुके थे।

परिजनों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित होने के बाद युवक डिप्रेशन में था और संभवत: इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। इधर, एमबी अस्पताल के डॉ. अतुल कुमार का कहना है कि परिजनों के आग्रह पर शव सैंपा गया। उनके कोविड एडवाइजरी की पालना के लिखित सहमति पत्र के बाद शव सौंपा गया। ईएसआई अस्पताल की छत से कोरोना संक्रमित के कूदने की दूसरी घटना है। गौरतलब है कि गत 17 सितंबर को उदयपुर के ईएसआई अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज दूसरी मंजिल से कूद गया था। गनीमत यह रही कि वह बगीचे की ओर गिरा और उसकी जान बच गई। 

chat bot
आपका साथी