राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ा, 24 घंटे में मिले 12,201 पॉजिटिव केस, 64 की मौत, लॉकडाउन के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन

देश में अब तक 4 लाख 38 हजार 785 संक्रमित मिले हैं । प्रदेश में अब तक 3268 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय 85571 एक्टिव केसों का होना है। मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद 3207 लोगों को अस्पताल से घर भेजा गया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:22 PM (IST)
राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ा, 24 घंटे में मिले 12,201 पॉजिटिव केस, 64 की मौत, लॉकडाउन के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन
लॉकडाउन 3 मई तक के कारण 15 दिन में करीब 20 हजार करोड़ का घाटा होने का अनुमान बताया है।

 जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। अब तक के सबसे ज्यादा 12,201 पीड़ित मिलने के साथ ही 64 लोगों की मौत हो गई । प्रदेश में अब तक 4 लाख 38 हजार 785 संक्रमित मिले हैं । प्रदेश में अब तक 3268 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय 85,571 एक्टिव केसों का होना है। मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद 3207 लोगों को अस्पताल से घर भेजा गया। सबसे ज्यादा 1875 संक्रमित जोधपुर, 1545 जोधपुर व 1382 कोटा में मिले हैं। वहीं मृतकों में सबसे अधिक 17 जोधपुर,10 कोटा,9 जयपुर, अलवर, बीकानेर, दौसा में 2-2 एवं अन्य सभी जिलों में 1-1 की मौत हुई है।

उधर प्रदेश में लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के नाम से लागू किए गए आंशिक लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहे। कई शहरों में व्यापारियों ने इसका विरोध किया। झालावाड़ में व्यापार मंडल और ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का विरोध किया। भरतपुर में व्यापारी हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।

अन्य जिलों में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि यदि एक-दो दिन में सरकार दुकान खोलने की अनुमति नहीं देगी तो वे खुद ही अपना काम-धंधा शुरू कर देंगे । अलवर में व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाजार खोलने की मांग की।

श्रीगंगानगर के व्यापारियों ने कहा कि यदि दुकान नहीं खोलने दो तो आर्थिक पैकेज दो । वहीं नागौर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार व शनिवार दो दिन ज्वैलरी शॉप, कपड़े, रेडिमेड्स गारमेंट व टेलर की दुकान खोलने की अनुमति दी है। व्यापारिक संगठन फोर्टी ने लॉकडाउन 3 मई तक के कारण 15 दिन में करीब 20 हजार करोड़ का घाटा होने का अनुमान बताया है।

chat bot
आपका साथी