Coronavirus: राजस्थान में कोरोना 2581 नए मामले और 18 की मौत

Coronavirus राजस्थान में एक दिन में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है। 2556 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 65 हजार 386 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 2292 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:50 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना 2581 नए मामले और 18 की मौत
राजस्थान में कोरोना 2581 नए मामले और 18 की मौत। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रविवार से कमी होने लगी है। शुक्रवार तक जहां तीन हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मिल रहे थे, वहीं रविवार को 2581 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है। रविवार को प्रदेश के अस्पतालों में 2556 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 65 हजार 386 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 2292 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक दो लाख 34 हजार 336 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 28,758 है। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 43 लाख 95 हजार 899 सैंपल लिए जा चुके हैं।

उधर, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने अब एक नया फैसला लिया है। सरकार ने कोविड सेंटर्स पर डे केयर की सुविधा शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। डे केयर सेंटर्स कोरोना का इलाज कर रहे सभी निजी और सरकारी अस्पताल में खोले जाएंगे। चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इस संबंध में सभी अस्पताल प्रबंधकों के लिए निर्देश जारी किए हैं। डे केयर सेंटर्स के लिए निजी अस्पतालों में 2500 रुपये प्रतिदन के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन सेंटरों में कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। जिन मरीजों का सिटी स्कोर (एचआर सिटी टेस्ट) 15 से कम होगा, उन्हें इन सेंटर्स पर इंजेक्शन और अन्य दवा देकर घर भेजा जा सकेगा। चिकित्सा विभाग का मानना है कि अस्पतालों में कम रिस्क के मरीजों की संख्या अधिक है। अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती रहने से कम रिस्क वाले मरीज और उनके परिजन मानसिक रूप से तनाव में रहते हैं। ऐसे में उन्हें डे केयर सेंटर्स पर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी