Operation Sard Hawa: देश की पश्चिमी सरहद पर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा

Operation Sard Hawa घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के द्वारा ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 03:22 PM (IST)
Operation Sard Hawa: देश की पश्चिमी सरहद पर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा
देश की पश्चिमी सरहद पर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। Operation Sard Hawa: भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जैसलमेर-बाड़मेर से जुड़ने वाली देश की पश्चिमी सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू हो गया है। बीएसएफ के द्वारा चलाया जा रहा ये ऑपरेशन सर्द हवा 27 जनवरी तक चलेगा। इस ऑपरेशन के तहत बॉर्डर पर निगरानी में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी। घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के द्वारा ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया है। इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन अलर्ट के तहत सजग रहते हुए सामान्य से अधिक कड़ी निगरानी की जाती है। सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है।

इस कारण से रेगिस्तानी क्षेत्रों में कोहरे का असर रहता है, जिसमें घुसपैठ की संभावना प्रबल हो जाती है। इस धुंध का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास होते रहे हैं। ऐसे में बीएसएफ के जवानों द्वारा विशेष अभियान के तहत पेट्रोलिंग की जाती है। इसमें बीएसएफ के गस्ती दल केमल ट्रेकिंग के साथ वाहनों के जरिये बॉर्डर पर निगरानी रखते हैं। सर्द मौसम होने के कारण ओस का रेत पर जमा होने से खुर्रा चेकिंग (फुट प्रिंट ट्रेकिंग) भी जवानों द्वारा की जाती है, जिससे घुसपैठियों के द्वारा काम मे लिए जाने वाले ऊंटों, वाहनों या पैदल होने वाली घुसपैठ का भी पता लगाया जाता है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है। बीएसएफ के ये अभियान 27 जनवरी तक चलाया जाएगा।

गौरतलब है कि मार्च, 2020 में जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। सुरक्षा एजेंसियों को युवक पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में रहने का संदेह में सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी