भाजपा नेता ने औरंगजेब से की राहुल की तुलना कहा- राहुल कांग्रेस का आखिरी सम्राट

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी की तुलना मुगल सम्राट औरंगजेब से करते हुए कहा है कि कांग्रेस खत्म हो रही है और औरंगजेब की तरह राहुल गांधी इसके आखिरी सम्राट हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:09 AM (IST)
भाजपा नेता ने औरंगजेब से की राहुल की तुलना कहा- राहुल कांग्रेस का आखिरी सम्राट
भाजपा नेता ने औरंगजेब से की राहुल की तुलना कहा- राहुल कांग्रेस का आखिरी सम्राट

जयपुर, ब्यूरो।  भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना मुगल सम्राट औरंगजेब से करते हुए कहा है कि कांग्रेस खत्म हो रही है और औरंगजेब की तरह राहुल गांधी इसके आखिरी सम्राट हैं।

आहूजा का कहना है कि कांग्रेस का अंत निश्चित है और राहुल इसकी सल्तनत के आखिरी सम्राट हैं। हालांकि तथ्य यह है कि औरंगजेब की मृत्यु 1707 में हो गई थी और वे मुगल सल्तनत के आखिरी सम्राट नहीं थे। आखिरी मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर थे, जिनकी मौत 1862 में हुई थी।

जयपुर में बातचीत में आहूजा ने राहुल गांधी के जनेऊ धारी होने के दावे पर भी सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस को उस पंडित का नाम बताना चाहिए, जिसने राहुल गांधी को जनेऊ धारण कराने का संस्कार कराया।

आहूजा ने कहा कि कांग्रेस गायों के प्रति जो चिंता दिखा रही है, वह उसकी शर्मिंदगी से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा रामगढ़ सीट का विधानसभा चुनाव जीतेगी। यहां 28 जनवरी को चुनाव होना है। गौरतलब है कि पिछली बार आहूजा रामगढ़ से ही विधायक थे। 

chat bot
आपका साथी