बाबा रामदेव का 634वां भादवा मेला शुरू, देशभर से पहुंचे लोग

राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 634वां भादवा मेला मंगलवार को प्रभात वेला में विधिवत रूप से प्रारम्भ हुआ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 01:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 01:13 PM (IST)
बाबा रामदेव का 634वां भादवा मेला शुरू, देशभर से पहुंचे लोग
बाबा रामदेव का 634वां भादवा मेला शुरू, देशभर से पहुंचे लोग
जयपुर , जागरण संवाददाता। राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 634वां भादवा मेला मंगलवार को प्रभात वेला में विधिवत रूप से प्रारम्भ हुआ।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ओम कसेरा और पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने बाबा रामदेव की समाधि पर अभिषेक किया और मखमली चादर चढाई। इसके बाद मंगला आरती के साथ मेला शुरू हो गया।

मेले में शामिल होने के लिए राजस्थान के अतिरिक्त मध्यप्रदेश,पंजाब,हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जैसलमेर पहुंचने का सिलसिला जारी है।

मेले के पहले दिन मंगलवार को सुबह 3 बजे से ही यात्रियों की लम्बी कतारें लग गई थी और हजारों यात्रियों ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों की उम्मीद में रात्रि विश्राम भी कतारों में ही किया।

इस दौरान तीन बजे मुख्य द्वार के खुलते ही सभी श्रद्धालुओं ने अन्दर प्रवेश किया। इस दौरान सम्पूर्ण समाधि परिसर में जयकारों से गूंज उठा।  

chat bot
आपका साथी