राजस्थान में एएसआइ ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़, निलंबित

ASI suspended. राजस्थान में बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के आरोप में एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 01:08 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 01:08 PM (IST)
राजस्थान में एएसआइ ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़, निलंबित
राजस्थान में एएसआइ ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़, निलंबित

जयपुर, जेएनएन। राजस्तान में भरतपुर के रूदावल कस्बे में पुलिस के एएसआइ ने एक बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया। बुजुर्ग सड़क पर गिर गया। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना दर्ज हो गई। हाल में इसका वीडियो सामने आया तो पुलिस महकमे ने एएसआइ को निलंबित कर दिया। यह घटना कुछ दिन पहले की है।

एएसआइ जगदीश एक पारिवारिक मामले की जांच कर रहा था। जांच के दौरान एएसआइ खेड़ा ठाकुर गांव निवासी बुजुर्ग व्यक्ति नत्थी सिंह से पूछताछ करने के लिए पहुंचा और राजीनामा करने का दबाव डालने लगा।

इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो एएसआइ ने बुजुर्ग के थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को एएसआइ जगदीश को निलंबित कर दिया गया है।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी