Asaram Health Update: आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स के बाहर समर्थक कर रहे स्वस्थ होने की प्रार्थना

Asaram Health Update जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम की तबीयत बिगड़ती जा रही है। यूरिन एंफेक्शन बढ़ने के साथ अब उसके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव आ रहा है। यूरिन पास होने में दिक्कत आ रही है। साथ ही वह काफी कमजोरी महसूस कर रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:37 PM (IST)
Asaram Health Update: आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स के बाहर समर्थक कर रहे स्वस्थ होने की प्रार्थना
आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स के बाहर समर्थक कर रहे स्वस्थ होने की प्रार्थना। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम की तबीयत बिगड़ती जा रही है। यूरिन एंफेक्शन बढ़ने के साथ अब उसके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव आ रहा है। यूरिन पास होने में दिक्कत आ रही है। साथ ही, वह काफी कमजोरी महसूस कर रहा है। गुरुवार रात तक जांच कराने व दवा लेने से बार-बार मना करने वाला आसाराम अब डॉक्टरों को कुछ हद तक सहयोग कर रहा है। वहीं, एम्स परिसर के बाहर अलग-अलग समूह में उसके समर्थक एकत्र होना शुरू हो गए हैं। वे आसाराम के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। दो दिन पूर्व जोधपुर जेल में तबीयत खराब होने पर आसाराम को एम्स में भर्ती कराया गया था। आसाराम का इलाज कर रहे डॉक्टरों कहना है कि उसका यूरिन इंफेक्शन काफी बढ़ गया है। आसाराम को प्रोस्टेट की समस्या काफी समय से है। इंफेक्शन बढ़ने से शरीर के अन्य तंत्र भी प्रभावित हुए है। हालांकि वीरवार को उसका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव बाद सुबह फिर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया।

बार-बार दवाई लेने से कर रहा मना 

सबसे बड़ी दिक्कत आसाराम के असहयोगी रवैये को लेकर आ रही है। वह बार-बार दवा लेने व जांच कराने से मना कर रहा है। हर बार उसे समझाना पड़ रहा है। काफी कमजोरी महसूस कर रहा आसाराम अब डॉक्टरों को सहयोग कर रहा है। कमजोरी के बाद सुबह से उसने एक बार भी दवा लेने के लिए ना-नुकर नहीं की। समझाइश के लंबे दौर के बाद वह जांच दवा लेने को तैयार हो रहा है।

एम्स के बाहर जुट रहे हैं समर्थक

आसाराम की बीमारी की जानकारी मिलने के बाद अब उनके समर्थक भी जोधपुर में जुटने लगे हैं, वे एम्स परिसर के आसपास घूमते नजर आ जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए वे सामने की गलियों में अलग-अलग होकर खड़े हैं। कुछ लोग बारी-बारी से अंदर जा रहे हैं। कुछ सेवादार आसाराम से मिलकर भी आए हैं, जो कि साथी लोगों को उनके स्वास्थ के बारे में अपडेट भी कर रहे हैं। बीते दिन भी कई समर्थक आसाराम से मिलकर आए थे। शुक्रवार को भी एम्स के बाहर उसके समर्थक देखे गए, जो पुलिस से बचते दिखे। सभी आसाराम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी