Rajasthan: फलोदी जेल से फरार एक और कैदी व मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

Rajasthan जोधपुर के फलोदी कउपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से एक कैदी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम जाति विश्नोई निवासी खारा हनुमानपुरा उग्रास फलोदी व बंदियों को फरार करवाने तथा पिकअप वाहन उपलब्ध करवाने वाले हजारीराम पुत्र बगडुराम जाति विश्नोई निवासी सरणायत थाना रामदेवरा जैसलमेर को गिरफ्तार किया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:25 PM (IST)
Rajasthan: फलोदी जेल से फरार एक और कैदी व मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
फलोदी जेल से फरार एक और कैदी व मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में जोधपुर ग्रामीण के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से एक कैदी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम जाति विश्नोई निवासी खारा हनुमानपुरा उग्रास फलोदी व बंदियों को फरार करवाने तथा पिकअप वाहन उपलब्ध करवाने वाले हजारीराम पुत्र बगडुराम जाति विश्नोई निवासी सरणायत थाना रामदेवरा जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी क्षेत्र में गत पांच अप्रैल को उपकारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार हो गए थे। जिसके बाद अधिकारियों के सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसके तहत विभिन्न टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगियों, मुख्य साजिशकर्ता तथा फरार कैदियों को धडपकड़ करने के निर्देश दिये थे, जिस पर विभिन्न टीमों द्वारा आज तक फरार कैदियों में 11 मुख्य मुलजिम कैदी सहित चार सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस को आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से फरार कैदी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम जाति विश्नोई निवासी खारा हनुमानपुरा उग्रास फलोदी, जोधपुर व कैदियों को फरार करवाने की साजिश रचने वाले मुख्य सूत्रधार, षडयंत्रकर्ता हजारीराम पुत्र बगडुराम जाति विश्नोई निवासी सरणायत थाना रामदेवरा, जैसलमेर के बारे में सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार कर खारा ओरण में स्थित सूने पड़े खंडहर से दस्तयाब किया गया। पुलिस के अनुसार, हजारीराम विश्नोई द्वारा उपकारागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिए कैदियों की पिकअप को प्रयोग में लिया गया, जिसे तेजगति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ा गया। मुलजिम हजारीराम द्वारा 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व संपूर्ण घटना की स्वयं द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार कर कैदियों को बताया था। जिससे कैदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों में तुरंत बैठ कर फरार हो जाए। इन आरोपितों को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले राकेश ख्यालिया, मुकेश कानि, ओमराम कानि, श्रवण, जीयाराम, भंवरलाल पुलिस थाना फलोदी को पुरूस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी