Rajasthan: एसीबी ने एसआइ से 11.36 लाख की नकदी व शराब पकड़ी, घर सीज

SI Kesar Singh Naruka एसीबी ने एसआइ को 11 लाख 36 हजार 900 रुपये की नकदी के साथ पकड़ा। एसआई की गाड़ी में एसीबी ने 21 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:00 PM (IST)
Rajasthan: एसीबी ने एसआइ से 11.36 लाख की नकदी व शराब पकड़ी, घर सीज
Rajasthan: एसीबी ने एसआइ से 11.36 लाख की नकदी व शराब पकड़ी, घर सीज

अजमेर, संवाद सूत्र। SI Kesar Singh Naruka: राजस्थान में नागौर जिले में तैनात उपनिरीक्षक (एसआइ) केसर सिंह नरूका को मंगलवार देर रात भ्रष्टाचार निररोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर ने कार्रवाई करते हुए 11 लाख 36 हजार 900 रुपये की नकदी के साथ पकड़ा। नरूका की गाड़ी में एसीबी ने 21 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की। इसके लिए थांवला थाने में आबकारी अधिनियम में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीबी नरूका से जब्त नकदी के संबंध में पड़ताल के लिए अजमेर स्थित उसके शास्त्री नगर स्थित मकान पर भी बुधवार सुबह आ पहुंची, जहां किसी की मौजूदगी नहीं होने पर मकान को सीज कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अजमेर एसीबी समीर सिंह ने बताया कि नागौर के खींवसर पुलिस थाने से दो तीन दिन पहले शिकायत पर हटाए गए अजमेर निवासी उपनिरीक्षक केसर सिंह नरूका के बड़ी रकम लेकर अपने गांव के लिए रवाना होने की सूचना मिली।

मुखबीर की सूचना पर नागौर एएसपी रमेश मोर्य व अजमेर चौकी उप अधीक्षक महिपाल चौधरी को एसआई नरूका को ट्रेप करने के आदेश दिए। एसीबी टीम ने नरूका को टोल नाके पर रोका, जहां तलाशी में नरूका की कार से 11 लाख 36 हजार 900 रुपये के साथ 21 बोतल विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अजमेर उपअधीक्षक पासमल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एसआई नरूका ने खींवसर थाने में पद पर रहते हुए रिश्वत की जो राशि ली थी, उसे लेकर गांव जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर उसे नागौर से अजमेर की तरफ मार्ग पर स्थित बाड़ी घाटी टोल नाके पर रुकवाकर गाड़ी की तलाशी ली तो सूचना सत्य पाई गई। एसीबी अब आरोपित से आगे अनुसंधान कर रही है। अजमेर स्थित घर को सीज कर परिवारजन के पहुंचने का इंतजार कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले एसीबी ने गत दिनों आधी रात को दो लाख रुपये की रिश्वत के मामले में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमृत जीनगर और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुरक्षाकर्मी ने उनको फरार कराने के लिए ब्यूरो की टीम पर फायरिंग भी की, लेकिन वह अपने अधिकारी को बचा नहीं पाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर लंबे समय से रायसिंहनगर में तैनात हैं। पति-पत्नी के एक मामले को सेटल कराने के मामले में यह रिश्वत ली जा रही थी। ट्रैप की कार्रवाई को आधी रात करीब 1.30 बजे जीनगर के रायसिंहनगर स्थित सरकारी आवास पर अंजाम दिया गया।

chat bot
आपका साथी