Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 3526 नए मामले और 20 मौतें

Coronavirus मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों को गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और जरूरत पड़ने पर रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाने को लेकर निर्णय करने के लिए कहा है। टेस्टिंग की गति को भी तेज करने के लिए कहा गया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:21 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 3526 नए मामले और 20 मौतें
राजस्थान में कोरोना के 3526 नए मामले और 20 मौतें। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर पहुंच रही है। प्रदेश में अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार में 1.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मौत के मामले प्रतिदिन पिछले साल मई और जून के मुकाबले ज्यादा आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 3526 संक्रमित मिले और 20 लोगों की मौत हुई। 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने और मौत होने से सरकार की चिंता बढ़ गई। पिछले साल मई से लेकर जुलाई तक प्रतिदिन इतने मरीज मिल रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों को गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और जरूरत पड़ने पर रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाने को लेकर निर्णय करने के लिए कहा है। टेस्टिंग की गति को भी तेज करने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर में 658, जोधपुर में 372, उदयपुर में 497, कोटा में 310, चित्तौड़गढ़ में 125, अलवर में 174, डूंगरपुर में 215, राजसमंद में 109 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम एक मरीज जैसलमेर और आठ झुंझुनूं में मिले हैं। वहीं, मृतकों में सात जयपुर, तीन उदयपुर, कोटा व राजसमंद में दो-दो, अजमेर, बीकानेर, जालौर,पाली और सिरोही में एक-एक संक्रमित मिले हैं। उधर, महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अब वहां नहीं जाना चाहते। लगातार फ्लाइट्स और ट्रेन की टिकट निरस्त करवाई जा रही है। संक्रमण का डर बृहस्पतिवार को मुंबई जाने वाली तीन उड़ानों पर देखने को मिला। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ये उड़ानें रद करनी पड़ीं। जयपुर हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार मुंबई की तीन और एक अहमदाबाद की उड़ान रद हुई है। अब तक तीन लाख 50 हजार 317 संक्रमित मिलने के साथ ही 2886 लोगों की मौत हुई है। अब तक इलाज के बाद तीन लाख 26 हजार 299 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार 132 है। अलवर जिले के शाहजहांपुर में वैक्सीनेशन के करीब 15 घंटे बाद 53 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी