Army Recruitment Rally 2021: सेना भर्ती रैली 2021 में सात जिलों के 2990 अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

Army Recruitment Rally 2021 भारतीय सेना में भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में चल रही है। यहां अलवर भरतपुर दौसा धौलपुर करौली सवाई माधोपुर व बाडमेर जिले की समस्त तहसीलों के 4325 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:50 PM (IST)
Army Recruitment Rally 2021: सेना भर्ती रैली 2021 में सात जिलों के 2990 अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम
सेना भर्ती रैली 2021 में सात जिलों के 2990 अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम। फाइल फोटो

अजमेर, संवाद सूत्र। सेना भर्ती रैली के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा में अजमेर अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व बाडमेर जिले की समस्त तहसीलों के 2990 अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया। सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक भर्ती कर्नल जॉयस के जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में चल रही है। यहां अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व बाडमेर जिले की समस्त तहसीलों के 4325 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से 2990 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 320 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल शनिवार को किया गया।

अजमेर जिले की विभिन्न तहसीलों के 120 अभ्यर्थी मेडिकल में सफल

उन्होंने बताया कि इससे पहले अजमेर जिले की अजमेर, केकड़ी व टॉडगढ़ तहसीलों के 260 अभ्यर्थी मेडिकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता व दस्तावेज जांच तथा मेडिकल शुक्रवार को पूर्ण हुआ। इनमें से 120 अभ्यर्थी मेडिकल फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडिकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर या कोटा में करवा सकते हैं। मेडिकल में सही पाए गए अभ्यर्थियों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।

बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं व जयपुर, चौमू, कोटपुतली, शाहपुरा के 4150 युवा भाग लेंगे

सोमवार को बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुंनू की समस्त तहसीलों तथा जयपुर की कोटपुतली, शाहपुरा व चौमू तहसीलों के 4150 युवा सैनिक एनए व एनएवीईटी श्रेणी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें प्रातः दो बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी। राजस्थान के अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, झालावाड़, कोटा व राजसमंद जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनव­टरी मैनेजमेंट या तकनीकी एनए एमसी, पशु चिकित्सा व फार्मा के पद के लिए रैली में­ भाग लेंगे। इस बीच, कायड़ विश्राम स्थली में शनिवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही व उदयपुर जिलों की समस्त तहसीलों के 4109 अभ्यर्थियों की सैनिक एनए व एनएवीईटी श्रेणी के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। रविवार को भर्ती रैली का अवकाश रहेगा। 

chat bot
आपका साथी