Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 2236 नए मामले और 13 मौतें, संक्रमित 3.43 लाख के पार

Coronavirus राजस्थान अब तक तीन लाख 43 हजार 990 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 2854 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 16140 है। कोरोना की दूसरी लहर का सबसे अधिक असर जयपुर में देखने को मिल रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 08:23 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 2236 नए मामले और 13 मौतें, संक्रमित 3.43 लाख के पार
राजस्थान में कोरोना के 2236 नए मामले और 13 मौतें, संक्रमित 3.43 लाख के पार। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण खतरानाक स्थिति में पहुंच गया है। यहां पिछले दो माह की तुलना में अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार करीब 1.50 फीसद बढ़ गई है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 2236 संक्रमित मिलने के साथ ही 13 लोगों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर में इतनी बड़ी संख्या में 24 घंटे में हुई मौतों के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं। अब तक प्रदेश में तीन लाख 43 हजार 990 संक्रमित मिलने के साथ ही 2854 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 16140 है। कोरोना की दूसरी लहर का सबसे अधिक असर जयपुर में देखने को मिल रहा है। यहां 24 घंटे में 413 संक्रमित मिले हैं।

जोधपुर में 201, उदयपुर में 367, डूंगरपुर में 137, अजमेर में 105, कोटा में 161 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम दौसा में दो, बाड़मेर में पांच व भरतपुर में छह मरीज मिले हैं। संक्रमण की रफ्तार बढ़ते देख जोधपुर में रात आठ से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। अन्य जिलों में रात नौ बजे से कर्फ्यू है। भरतपुर में रात के समय बारात निकाले जाने पर रोक लगा दी गई है। संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर निगाह रखने के लिए पुलिस व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया है। सरकार ने तय किया है कि अब यदि किसी संक्रमित ने होम क्वारंटीन के नियम तोड़े तो उसे सरकारी सेंटर्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा। चिकित्सा विभाग के अनुसार, अब तक प्रदेश में 1.13 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। एक सप्ताह बाद सरकार ने प्रतिदिन सात लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

पुलिस ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 12 लाख 29 हजार लोगों के चालान किए हैं। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने मिसाइल पर तीन लाख 76 हजार, बिना मास्क पहले लोगों को सामान बेचने वाले दुकानदारों पर 15 हजार 27, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आठ लाख 31 हजार 100 चालान किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, शराब का सेवन करने, क्वाारंटीन के तय नियमों का सही पालन नहीं करने पर तीन हजार 926 मामले दर्ज कर 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निषेधाज्ञा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 लाख 45 हजार 58 वाहनों का चालान किया गया है। वहीं, दो लाख से ज्यादा वाहन जब्त किए गए। इन लोगों से 36 करोड़ 15 लाख का जुर्माना वसूलला गया है। इसी तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर 272 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

chat bot
आपका साथी