Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 18231 नए मामले, संक्रमित 7.20 लाख के पार

Coronavirus राजस्थान में कोरोना के 18231 नए मामले सामने आए 164 लोगों की मौतें हुईं और 16930 रिकवर हुए। कुल मामले 720799 हैं। कुल 516306 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 199147 हैं। कोरोना से 5346 की मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:00 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 18231 नए मामले, संक्रमित 7.20 लाख के पार
राजस्थान में कोरोना के 18231 नए मामले, संक्रमित 7.20 लाख के पार। फाइल फोटो

जयपुर, एएनआइ। Coronavirus: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18231 नए मामले सामने आए, 164 लोगों की मौतें हुईं और 16,930 रिकवर हुए। कुल मामले 7,20,799 हैं। कुल 5,16,306 रिकवर हुए। सक्रिय मामले  1,99,147 हैं। कोरोना से 5,346 की मौत हुई है। इधर, राजस्थान में 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान ऑक्सीजन का पर्याप्त आवंटन नहीं किए जाने पर चिंता जताई गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद गुरुवार रात जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, प्रदेश के बाहर से आने वालों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।

सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में विवाह समारोह में प्रतिभोज व बारात निकासी की अनुमति 31 मई तक नहीं दी जाएगी। केवल घर में ही 11 लोग विवाह समारोह आयोजित कर सकेंगे। घर में आयोजित होने वाले विवाह में बैंडबाजा व टैंट वाले के साथ ही हलवाई के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। मैरिज गार्डन व होटल विवाह समारोह के लिए बंद रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते संक्रमण को देखते हुए मनरेगा कार्य आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगे। सभी तरह के धाíमक स्थल बंद रहेंगे। एक जिले से दूसरे जिले और एक से दूसरे गांव में भी आवाजाही बंद रहेगी। श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए उद्योग चालू रहेंगे। किराने की दुकानें सुबह छह से 11 बजे तक ही खुल सकेंगी। दूध की डेयरी सुबह छह से 11 और शाम पांच से सात सात बजे तक खुल सकेगी। जिला कलेक्टर व पुलिस आयुक्त कंटेंमेंट जोन स्थानीय आवश्यकता के अनुसार तय कर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी