Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 17987 नए मामले और 160 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus राजस्थान में कोरोना के 17987 नए मामले सामने आए 160 लोगों की मौतें हुईं और 17667 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 199307 हैं। कुल मामले 738786 हैं। कोरोना से अब तक 5506 लोगों की प्रदेश में मौत हुई है। कुल 533973 रिकवर हुए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:56 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 17987 नए मामले और 160 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले
राजस्थान में कोरोना के 17987 नए मामले, 160 लोगों की मौत। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। Coronavirus: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17987 नए मामले सामने आए, 160 लोगों की मौतें हुईं और 17,667 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,99,307 हैं। कुल मामले 7,38,786 हैं। कोरोना से अब तक 5,506 लोगों की प्रदेश में मौत हुई है। कुल 5,33,973 रिकवर हुए।  राजस्थान में शनिवार को 17,987 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें से 1032 उदयपुर के शामिल हैं। जबकि प्रदेश में उदयपुर के सोलह संक्रमितों को मिलाकर कुल 160 लोगों ने दम तोड़ दिया। सर्वाधिक 4202 कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। उसके बाद प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर का नंबर आता है, यहां 1852 कोरोना संक्रमित पाए गए।

यहां  एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए, उन जिलों में अलवर और उदयपुर भी शामिल हैं। अलवर में शनिवार को 1003 जबकि उदयपुर में 1032 कोरोना संक्रमित पाए गए। बांसवाड़ा जिले में 161, बारां में 238, बाड़मेर में 318, भरतपुर में 309, भीलवाड़ा जिले में 355, बीकानेर में 505, बूंदी में 124, चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक के सर्वाधिक 684, दौसा जिले में 404, धौलपुर में 290, डूंगरपुर में 399 तथा श्रीगंगानगर में 99 कोरोना संक्रमित मिले, जो राज्य के किसी जिले में सबसे कम रहे। हनुमानगढ़ जिले में 227, जैसलमेर में 402, जालौर में 172, झालावाड़ में 371, झुंझुनूं में 370, करौली में 181, कोटा में 748, नागौर में 201, पाली में 345, प्रतापगढ़ में 201, राजसमंद में 255, सवाई माधोपुर में 198, सीकर में 748, सिरोही में 346 तथा टौंक जिले में 132 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जबकि कोरोना से सर्वाधिक मौत जयपुर में 53 लोगों की हुई। जबकि जोधपुर में 19 तथा उदयपुर में सोलह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या कम रही। प्रदेश में 17 हजार 987 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए, वहीं 17 हजार 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी