Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 17921 नए मामले और 159 मौतें

Coronavirus राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 17921 नए मामले सामने आए 159 लोगों की मौतें हुईं और 16880 डिस्चार्ज हुए। कुल मामले 756707 हैं। कोरोना से 5665 मौतें हो चुकी हैं। कुल 550853 रिकवर हुए।सक्रिय मामले 200189 हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:43 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 17921 नए मामले और 159 मौतें
राजस्थान में कोरोना के 17921 नए मामले और 159 मौतें। फाइल फोटो

जयपुर/उदयपुर, जेएनएन। राजस्थान में रविवार को कोरोना के 17921 नए मामले सामने आए, 159 लोगों की मौतें हुईं और 16,880 डिस्चार्ज हुए। कुल मामले 7,56,707 हैं। कोरोना से 5,665 मौतें हो चुकी हैं। कुल 5,50,853 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 2,00,189 हैं। इधर, उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन फिर बढ़ने लगा है। रविवार को फिर यहां बारह सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस तरह अब तक उदयपुर में रविवार को नए मिले 1202 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 44 हजार 438 पर पहुंच गया है। उदयपुर में रविवार को अठारह कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार हो रहा है। रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 1421 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और कुल रिकवर मरीजों की संख्या36 हजार 150 हो गई। अब शहर में एक्टिव केस की संख्या भी कम होने लगी है। अप्रैल महीने के अंत में जहां उदयपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 191 थी, वहीं नौ मई को यह संख्या घटकर सात हजार 864 पर पहुंच गई है। जो कुल संक्रमित मरीजों के 18 फीसद है। वहीं, राजस्थान में शनिवार को 17,921 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें से सर्वाधिक जयपुर में 3402 तथा जोधपुर में 2238 मरीज पाए गए। उदयपुर से ज्यादा कोरोना मरीज अलवर में 1207 पाए गए। उदयपुर जिले में रविवार को 1202 कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए।

इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 17987 नए मामले सामने आए, 160 लोगों की मौतें हुईं और 17,667 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,99,307 हैं। कुल मामले 7,38,786 हैं। कोरोना से अब तक 5,506 लोगों की प्रदेश में मौत हुई है। कुल 5,33,973 रिकवर हुए। राजस्थान में शनिवार को 17,987 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें से 1032 उदयपुर के शामिल हैं। जबकि प्रदेश में उदयपुर के सोलह संक्रमितों को मिलाकर कुल 160 लोगों ने दम तोड़ दिया। सर्वाधिक 4202 कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। उसके बाद प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर का नंबर आता है, यहां 1852 कोरोना संक्रमित पाए गए।

chat bot
आपका साथी