Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1785 नए मामले, दस की मौत

Coronavirus राजस्थान में अब तक एक लाख 91 हजार 629 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या 1877 हो गई। एक्टिव केसों की संख्या 15708 है। प्रदेश में 41 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 से नीचे पहुंची है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1785 नए मामले, दस की मौत
राजस्थान में अब तक एक लाख 91 हजार 629 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में बुधवार को 1785 नए कोरोना संक्रमित मिले और 10 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 91 हजार 629 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या 1877 हो गई। एक्टिव केसों की संख्या 15,708 है। प्रदेश में 41 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 से नीचे पहुंची है। 24 घंटे में प्रदेश में 2,200 रोगी रिकवर भी हुए। अब रिकवर होने वाले 1,73,028 हो गए हैं, यह कुल का 90.62 फीसद है। भर्ती रोगी भी 41 दिन बाद 16 हजार तक पहुंची है। अब भर्ती रोगी 16 हजार रह गए हैं। यह स्थिति 40 दिन पहले 15 सितंबर को भर्ती रोगियों की प्रदेश में थी, जब एक्टिव रोगी 15859 थे। उधर, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आईं। 

इससे पहले राजस्थान में मंगलवार को 1796 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 14 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1867 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख 89 हजार 844 हो गया। एक्टिव केसों की संख्या 15,949 है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि प्रदेश में सरकार द्वारा एक करोड़ मास्क बांटे जा रहे हैं। सरकार के अन्य बोर्ड व निगमों के माध्यम से अलग से मास्क का वितरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने को लेकर कानूनी प्रावधान करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जा रहा है।

इस विधेयक में मास्क नहीं लगाने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि मास्क लगाने से संक्रमित होने की आशंका 90 फीसद तक कम हो जाती है। आमजन समूह या भीड़ का हिस्सा बनने से पहले मास्क लगाने को अपनी आदत बनाकर संक्रमण के प्रसार को कम कर सकते हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क ही सवोत्तम विकल्प है। अगर वैक्सीन आ भी जाती है तो उसका असर 60 फीसद से ज्यादा नहीं होगा, जबकि कोई व्यक्ति यदि नियमित मास्क लगाता है तो उसके संक्रमित होने की आशंका 90 फीसद कम हो जाती है।

chat bot
आपका साथी