Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 17269 नए मामले और 158 मौतें

Coronavirus वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 69 हजार 519 है। प्रदेश में अब तक कुल पांच लाख 80 हजार 846 संक्रमित मिले वहीं कुल 4084 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार ने राज्य सरकार के सभी अनुमानों को फेल कर दिया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:54 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 17269 नए मामले और 158 मौतें
राजस्थान में कोरोना के 17269 नए मामले और 158 मौतें। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17269 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 158 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में 10,964 मरीज स्वस्थ हुए। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 69 हजार 519 है। प्रदेश में अब तक कुल पांच लाख 80 हजार 846 संक्रमित मिले, वहीं कुल 4084 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार ने राज्य सरकार के सभी अनुमानों को फेल कर दिया। सरकार ने दवाओं और ऑक्सीजन को लेकर जो अनुमान लगाए थे, उससे कहीं ज्यादा जरूरत पड़ रही है। पहली लहर के दौरान पिछले साल सितंबर से नवंबर तक कोरोना पीक पर था, तब तीनों महीनों में ऑक्सीजन की खपत 3810 मैट्रिक टन हुई थी, लेकिन दूसरी लहर में अप्रैल में अब तक 3000 मैट्रिक टन से ज्यादा खपत हो चुकी है। सरकार का अनुमान अप्रैल में 2740 मैट्रिक टन का था।

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि तीन माह पहले प्रतिदिन 6500 सिलेंडर खपत प्रतिदिन थी, जो अब बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत होगी। सरकार अप्रैल में 36 हजार से ज्यादा इंजेक्शन भेज चुकी है। इसके साथ ही 1.75 लाख इंजेक्शन के कंपनियों को ऑर्डर दिए गए हैं। वैक्सीनेशन को लेकर भी सरकार की तैयारी तेजी पर है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम जारी है। इस चरण के लिए सात करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की जरूरत आंकी गई है। उधर, भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार समय रहते एहतियातन कदम उठा लेती तो कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं होता।

सीएम गहलोत संक्रमित

राजस्थान में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संक्रमित हो गए। गहलोत ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोविड टेस्ट करवाने पर मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं । कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। इससे पहले बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गहलोत दंपती वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए। भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और उनके परिवार के सभी 11 सदस्य संक्रमित हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहलोत और उनकी पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है। राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी