Coronavirus: राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 16858 नए मामले, कोरोना से मरने वालों की अस्थियों के विसर्जन का भी खर्च उठाएगी सरकार

Coronavirus सबसे ज्यादा 3301 संक्रमित जयपुर जिले में मिले यहां मृतकों की संख्या 43 रही। दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा यहां 1401 संक्रमित मिले वहीं 20 की मौत हुई। उदयपुर में 1452 पॉजिटिव केस मिले और 19 की मौत हुई। प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमित मिले हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:23 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 16858 नए मामले, कोरोना से मरने वालों की अस्थियों के विसर्जन का भी खर्च उठाएगी सरकार
राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 16858 नए मामले और 155 मौते। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,815 संक्रमित मिलने के साथ ही 155 की मौत हुई। सबसे ज्यादा 3301 संक्रमित जयपुर जिले में मिले, यहां मृतकों की संख्या 43 रही। दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा, यहां 1401 संक्रमित मिले, वहीं 20 की मौत हुई। उदयपुर में 1452 पॉजिटिव केस मिले और 19 की मौत हुई। प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 96 हजार 683 है। बुधवार को 17022 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 3021 और संक्रमितों की आंकड़ा छह लाख 85 हजार 36 है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि बुधवार का दिन बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरा रहा। करीब दो माह बाद प्रतिदिन आने वाली कोरोना रिपोर्ट में ठीक हुए मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों से अधिक रही। उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने लोगों से लक्षण पता चलते ही कोरोना का टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा जांच से ही बढ़ते संक्रमण पर रोक लग सकती है। वर्तमान में 80 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। 

कोरोना से मरने वालों का अस्थि विसर्जन खर्च उठाएगी सरकार 

राजस्थान सरकार कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के बाद अब अस्थियों के विसर्जन का भी खर्चा उठाएगी। सरकार ने मृतकों के परिजनों को हरिद्वार लाने और ले जाने के लिए रोडवेज की बसों की संचालन शुरू किया है। इन बसों में मृतक के दो परिजन यात्रा कर सकेंगे। यात्रा से पहले परिजनों को रोडवेज की वेबसाइबट पर पंजीयन कराना होगा। रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरकार की मोक्ष कलश योजना के तहत इन बसों का संचालन किया जाएगा। पिछले दिनों सरकार ने तय किया था कि मृतक के अंतिम संस्कार का खर्च स्थानीय निकाय वहन करेगी। 

chat bot
आपका साथी