Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 15867 नए मामले और 159 की मौत

Coronavirus राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी से अब तक 11 राज्य वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल चुके हैं। इससे राज्यों को अलग-अलग कीमत की वैक्सीन मिलेगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:48 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 15867 नए मामले और 159 की मौत
राजस्थान में कोरोना के 15867 नए मामले और 159 की मौत। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में वीरवार को कोरोना के 15,867 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 159 पीड़ितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक आठ लाख 21 हजार 525 संक्रमित मिले हैं। मृतकों की कुल संख्या 6317 है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या दो लाख 11 889 है। पिछले 24 घंटे में 12,929 पीड़ित स्वस्थ हुए हैं। इसी बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी से अब तक 11 राज्य वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल चुके हैं। इससे राज्यों को अलग-अलग कीमत की वैक्सीन मिलेगी। अच्छा तो यह होता कि भारत सरकार ग्लोबल टेंडर निकालती एवं राज्यों को योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाती, क्योंकि संपूर्ण वैक्सीनेशन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी बनी हुई है। प्रतिदिन करीब दो लाख डोज लगाई जा रही है। वर्तमान में करीब तीन लाख डोज ही शेष बची है। शुक्रवार तक यदि वैक्सीन विभिन्न एजेंसियों से यहां नहीं पहुंचती है तो शनिवार को टीकाकरण का काम रोका जा सकता है। टीकाकरण के निदेशक डॉ.रघुुराज सिंह ने बताया कि अब हमारी पहली प्राथमिकता दूसरी डोज की वेटिंग में खड़े लोगों को टीका लगाने की है। उधर, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन एवं नियमों की पालना के लिए राजस्थान एपेडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 20 लाख 48 हजार से अधिक लोगों का चालान किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर चार लाख 52 हजार 208, बिना मास्क पहले लोगों को सामान बेचने पर 20,505, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी का पालन नहीं करने पर 15 लाख 23 हजार 691 लोगों के चालान किए गए हैं। बिना वजह सड़कों पर घूमने के कारण अब तक 20 लाख 93 हजार 947 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही दो लाख 44 हजार 875 वाहन जब्त किए गए। वाहनों से अब तक 40.72 करोड़ का जुर्माना वसूला जा चुका है।

chat bot
आपका साथी