Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 14622 नए मामले और 62 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14622 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 62 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कुल चार लाख 57 हजार 407 संक्रमित मिले हैं। कुल मृतकों की संख्या 3330 हो गई। सबसे खराब स्थिति एक्टिव केसों की संख्या है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:30 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 14622 नए मामले और 62 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले
राजस्थान में कोरोना के 14622 नए मामले और 62 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,622 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 62 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कुल चार लाख 57 हजार 407 संक्रमित मिले हैं। कुल मृतकों की संख्या 3330 हो गई। सबसे खराब स्थिति एक्टिव केसों की संख्या है। वर्तमान में प्रदेश में 96,366 एक्टिव रोगी हैं। बुधवार को 3765 रोगियों को उपचार बाद अस्पतालों से घर भेज दिया गया। उधर, कोरोना की दूसरी लहर के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत व भारी मांग के चलते इसकी कालाबाजारी जोरों पर है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने शहर में 48 स्थानों पर ग्राहक बनकर छापे मारे। इसमें खुलासा हुआ कि यहां एक इंजेक्शन 15 हजार का बेचा जा रहा था। कालाबाजारी करने वाली गैंग के दो सदस्यों ने गुडगांव से 725 इंजेक्शन मंगवाए थे। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है । ये सभी जयपुर के निवाासी हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले में अधिक खुलासा हो सकेगा। इसी बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, भारत ऑक्सीजन, दवाई व टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है, फिर भी ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी से मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया के किसी भी देश में कभी इनके कारण मौत नहीं हुई। गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कारोना की भयावहता को देखते हुए पश्चिम बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें। जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी। केंद्र सरकार रोगियों को दवाएं व ऑक्सीजन उपलब्धा करवाना व वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे। एक अन्य ट्वीट में गहलोत ने लिखा,कांग्रेस पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का फैसला किया है।

जानें-किस जिले में कोरोना के कितने मामले

प्रदेश में सबसे ज्यादा 3101 जयपुर, 1523 जोधपुर, 1121 कोटा, 1101 उदयपुर, 659 भीलवाड़ा, 603 बीकानेर, 345 अजमेर, 915 अलवर, 201 बांसवाड़ा, 265 बारां, 199 बाड़मेर, 155 भरतपुर, 659 भीलवाड़ा, 81 बूंदी, 214 चित्तौड़गढ़, 428 चूरू, 272 दौसा, 179 धौलपुर, 301 डूंगरपुर, 114 श्रीगंगानगर, 199 हनुमानगढ़, 75 जैसलमेर, 98 जालौर, 203 झालावाड़, 78 झुंझुनूं, 108 करौली, 111 नागौर, 174 पाली, 52 प्रतापगढ़, 273 राजसमंद, 402 सवाईमाधोपुर, 380 सीकर, 601 सिरोही और 134 टोंक में सक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मृतक 18 जोधपुर, आठ उदयपुर, जयपुर व कोटा में पांच-पांच,झालावाड़, बीकानेर में तीन-तीन,चित्तौड़गढ़ में दो, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनूं, नागौर, पाली, सीकर और टोंक जिलों में एक-एक की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी