Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 14289 नए मामले और 155 की मौत

Coronavirus राजस्थान में अब तक कुल 6472 मरीजों की मौत हुई है। वहीं कुल पॉजिटिव केसों की संख्या आठ लाख 35 हजार 814 है। शुक्रवार को 13270 पीड़ित उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या दो लाख 12 हजार 753 है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:02 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 14289 नए मामले और 155 की मौत
राजस्थान में कोरोना के 14289 नए मामले और 155 की मौत। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14289 नए पाॅजिटिव केस मिलने के साथ ही 155 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 6472 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कुल पॉजिटिव केसों की संख्या आठ लाख 35 हजार 814 है। शुक्रवार को 13,270 पीड़ित उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या दो लाख 12 हजार 753 है। एक्टिव केसों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता बढ़ाई है। ग्रामीण इलाकों में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इसी बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि एक्टिव केसों के मामले में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर है। वर्तमान में ऑक्सीजन आवंटन 435 मैट्रिक टन है, जबकि मांग अधिक है,स्थिति बेहद नाजुक है। क्योंकि पूर्व में बर्नपुर और बलिंगनगर से 100 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन हुआ, लेकिन उसे उठाने में अड़चन है। बेहतरीन प्रयासों के बावजूद इस कोटा का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

गहलोत ने कहा कि मैं जामनगर और हजीरा से ऑक्सीजन के आवंटन को संशोधित करने की मांग करता हूं। बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी भी काफी हो रही है। पुलिस लगातार कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सीएम गहलोत ने ट्वीट में कहा कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में कुछ लोग दवा और अन्य जरूरी सामान की जमाखोरी व कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। बढ़ते संक्रमण के बीच 45 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कभी भी बंद हो सकता है। अशोक गहलोत सरकार के पास इस उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त डोज नहीं है। कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली डोज तो लगवाली थी,लेकिन अब वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त डोज नहीं है। इस कारण उन्हें दूसरी डोज नहीं लग पा रही है। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से अब तक1.49 करोड़ डोज ही मिली है, यह 45 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है। 

chat bot
आपका साथी