Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 10514 नए मामले और 42 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus अब तक एक करोड़ आठ लाख 75 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 94 लाख 58 हजार 34 को पहली और 14 लाख 16 हजार 599 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। केंद्र सरकार की तय गाइडलाइन के अनुसार ही वैक्सीन लगाई गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:53 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 10514 नए मामले और 42 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले
राजस्थान में कोरोना के10514 नए मामले और 42 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। प्रदेश के एक दर्जन जिलों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड कम पड़ने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ी है। अस्पतालों में वेंटिलेटर की जरूरत बढ़ी है, लेकिन मिल नहीं रहे। रिकवरी रेट में पिछले तीन सप्ताह में 12 फीसद की गिरावट आई है। कोरोना की दूसरी लहर का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रविवार को 10,514 संक्रमित मिलने के साथ ही 42 लोगों की मौत हुई है। हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि 67,387 एक्टिव केस होने के साथ ही अब तक कुल चार लाख 14 हजार 869 पॉजिटिव मिले हैं। मृतकों की कुल संख्या 3151 हो गई।

अब तक एक करोड़ आठ लाख 75 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 94 लाख 58 हजार 34 को पहली और 14 लाख 16 हजार 599 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की तय गाइडलाइन के अनुसार ही वैक्सीन लगाई गई है। केंद्र सरकार से करीब 20 लाख वैक्सीन सोमवार तक मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि एक माह में मौतों का आंकड़ा 300 बढ़ गया है। उधर, रविवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अधिकांश मंत्रियों ने लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही, लेकिन सख्ती बढ़ाने की जरूरत बताई। मंत्रियों ने कहा कि यदि लॉकडाउन लगा तो रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाएगा। बैठक में जिला कलेक्टरों को अपने स्तर पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत करने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि चिकित्सकों व अधिकारियों ने कुछ दिन के लिए लॉकडाउन लगाए जाने पर जोर दिया।

सीएम बोले, कुंभ और पड़ोसी राज्यों से आने वालों ने बढ़ाया संक्रमण

सीएम अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि दूसरी लहर में 30 फीसद ग्रामीण हैं। इससे यह साफ हो गया कि गांवों में भी कोरोना पहुंच गया। कुंभ मेले से आने वालों के साथ ही गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आने वालों के कारण महामारी फैली है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई अस्पतालों से नहीं लड़ी जा सकेगी। गहलोत ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। प्रदेश के भिवाड़ी में ऑक्सीजन की फैक्ट्री से पहले राजस्थान सरकार के पास थी, वहां से पूरी सप्लाई यहीं होती थी, लेकिन कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने इस फैक्ट्री का अधिकार अपने पास ले लिया और तय किया कि वहीं से आवंटन होगा। गहलोत ने कोरोना वैक्सीन सभी को लगाए जाने के लिए फ्री करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले 60 साल, फिर 45 साल और कोरोना वारियर्स के लिए वैक्सीन लगाने की बात कही, जबकि यह सभी को लगाए जाने के लिए फ्री किए जाने की बात कही।

इन जिलों में फैला संक्रमण

प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित 1963 जयपुर, 1695 जोधपुर, 1116 कोटा, 1001 उदयपुर, 350 अजमेर, 546 अलवर, 112 बारां, 550 भीलवाड़ा, 330 बीकानेर, 350 चित्तौड़गढ़, 108 चूरू, 187 दौसा, 127 धौलपुर, 201 डूंगरपुर, 150 श्रीगंगानगर, 150 हनुमानगढ़, 111 झालावाड़, 101 नागौर, 155 राजसमंद, 197 सीकर, 107 सीकर और टोंक में 102 संक्रमित मिले हैं। शेष 10 जिलों में दो अंकों में मरीज मिले हैं। मृतकों में सबसे अधिक 13 कोटा जिले में, सात जोधपुर, जयपुर, उदयपुर में चार-चार,बीकानेर में तीन,अलवर व चूरू में दो-दो, नागौर, राजसमंद, सीकर, डूंगरपुर, गंगानगर व दौसाा में एक-एक की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी