Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 10290 नए मामले और 155 मौतें

Coronavirus पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2558 उदयपुर में 701 जोधपुर में 776 सीकर में 429 अलवर में 445 कोटा में 441 भरतपुर में 424 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम धौलपुर में 52 व प्रतापगढ़ में 58 संक्रमित मिले हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:57 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 10290 नए मामले और 155 मौतें
राजस्थान में कोरोना के 10290 नए मामले और 155 मौतें। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान में लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है। पिछले दो से तीन दिन में कोरोना संक्रमितोें की संख्या में कुछ कमी आने लगी है। रविवार को 10,290 संक्रमित मिलने के साथ ही 155 की मौत हुई है। पिछले तीन सप्ताह के बाद रविवार को संक्रमितों व मृतकों की संख्या कम सामने आई है। अब तक प्रतिदिन 10 से 15 हजार तक संक्रमित सामने आ रहे थे। प्रदेश में अब तक आठ लाख 59 हजार 667 कुल पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 6,777 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान मेें एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 94 हजार 382 है। रविवार को 2440 पीड़ित स्वस्थ हुए हैं। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या कम सामने आई, लेकिन अभी भी प्रदेश के सात जिलों में संक्रमण ज्यादा है। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अलवर, उदयपुर व अजमेर शामिल है।

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2,558, उदयपुर में 701, जोधपुर में 776, सीकर में 429, अलवर में 445, कोटा में 441, भरतपुर में 424 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम धौलपुर में 52 व प्रतापगढ़ में 58 संक्रमित मिले हैं। शेष 24 जिलों में 300 से 100 के मध्य पीड़ित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में मृतकों में सबसे ज्यादा 41 जयपुर में, जोधपुर व बीकानेर में 14-14, उदयपुर में 11, अलवर में 10, सीकर में नौ, राजसमंद में सात, टोंक, अजमेर व नागौर जिलों में तीन- तीन, बारां, डूंगरपुर, करौली व सिरोही में एक-एक, भीलवाड़ा, झालावाड़, झुंझुनूं व कोटा में पांच-पांच, चित्तौड़गढ़ व चूरू में दो-दो और पाली में छह शामिल हैं। उधर, कोरोना काल में परिवार के मुखिया व उसकी पत्नी दोनों की मौत होने पर बेसहरा हुए बच्चों की देखरेख के लिए जिला कलेक्टर व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन बच्चों को राजकीय सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह या बालिका गृह में रखा जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि ऐसे बच्चों के रहने से लेकर शिक्षा सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी रखेगी। 

उदयपुर में घटी जांच, घटे कोरोना संक्रमित

उदयपुर, संवाद सूत्र। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को मई महीने में सबसे कम रही। रविवार को उदयपुर जिले में 607 मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि आम दिनों के मुकाबले रविवार को कोरोना की जांच भी कम हुई। प्रतिदिन तीन हजार से अधिक जांच के मुकाबले रविवार को उदयपुर जिले में 2681 जांचें हुईं। इनमें से 2074 नैगेटिव निकले, जबकि 607 मरीज पॉजीटिव पाए गए। जो कुल जांच का 24 फीसदी से कम है। इनमें शहरी संक्रमित मरीजों की संख्या388 तथा ग्रामीण संक्रमित मरीजों की संख्या 219 थी। इनमें 24 कोरोना वारियर्स भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी का कहना है कि उदयपुर में संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, औसतन मरीजों की संख्या पहली बार पच्चीस फीसदी से कम है। पिछले दिनों में यह कोरोना संक्रमितों की संख्या तीस से पैंतीस फीसदी से अधिक थी। कोरोना जांच में गिरावट को लेकर उन्होंने कहा कि जांच के सेंटर पिछले दिनों की तरह रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोरोना जांच के सेंटर बढ़ाए जाने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी