तरनतारन में दुबई से लौटा युवक पॉजिटिव, संख्या हुई चार

कोरोना पीड़ित मरीज सतनाम सिंह की मौत के बाद शुक्रवार को कोरोना से प्रभावित एक नए मरीज की पहचान हुई है। इसके चलते जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या चार तक पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:53 PM (IST)
तरनतारन में दुबई से लौटा युवक पॉजिटिव, संख्या हुई चार
तरनतारन में दुबई से लौटा युवक पॉजिटिव, संख्या हुई चार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कोरोना पीड़ित मरीज सतनाम सिंह की मौत के बाद शुक्रवार को कोरोना से प्रभावित एक नए मरीज की पहचान हुई है। इसके चलते जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या चार तक पहुंच गई।

खडूर साहिब हलके के गांव अलियां निवासी 38 वर्षीय युवक 29 मई को दुबई से लौटा था। उसे खडूर साहिब के बीबी अमरो क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। तीन जून को उक्त युवक का कोरोना टेस्ट लिया गया। उसकी शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आते ही सेहत विभाग की टीम ने उक्त युवक को क्वारंटाइन सेंटर से सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया। गौर हो कि जिले में कोरोना के कुल 168 मामले सामने आए। इनमें से 165 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि तीन मरीज उपचाराधीन थे। इनकी संख्या अब चार हो गई है।

chat bot
आपका साथी