गांव संघरकोट में 255 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

्रगांव संघरकोट के पास एसआइ केवल सिंह ने 255 ग्राम हेरोइन समेत युवक को काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 11:26 PM (IST)
गांव संघरकोट  में 255 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार
गांव संघरकोट में 255 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

संसू, खडूर साहिब : गांव संघरकोट के पास एसआइ केवल सिंह ने 255 ग्राम हेरोइन समेत युवक को काबू किया। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि जोबनजीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव नत्थोके को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान प्लास्टिक के लिफाफे से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना वैरोंवाल में गोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

शराब का धंधा करने वाला काबू

गांव कदगिल के पास एएसआइ सविदर सिंह ने बलविदर सिंह उर्फ बिदू को 6750 एमएल अवैध शराब समेत काबू किया। आरोपित के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर लिया है।

अवैध माइनिग करने वाले के खिलाफ केस दर्ज

गांव जंड निवासी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा के खिलाफ अवैध माइनिग बाबत थाना सदर पट्टी में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि माइनिग अधिकारी रोहित प्रभाकर को साथ लेकर पुलिस पार्टी ने गांव जंड के पास छापामारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्रालियों को रेत सहित रोका गया। मौके से वाहन चालक फरार हो गए। बाद में जांच के दौरान पता चला कि गांव जंड निवासी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा द्वारा अवैध माइनिग करवाई जा रही थी।

456 प्रतिबंधित गोलियों समेत एक काबू

गांव मरगिदपुरा टी प्वाइंट के पास एसआइ बचित्र सिंह ने अमृतपाल सिंह नाम के व्यक्ति को काबू करके तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उससे 456 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई। आरोपित के खिलाफ वीरवार को थाना कच्चा-पक्का में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करनी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी