कच्चे रास्ते पर इंटरलाकिग टाइलें लगाने का कार्य शुरू

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली सरकार द्वारा भेजी ग्रांट से गांव का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:49 AM (IST)
कच्चे रास्ते पर इंटरलाकिग टाइलें लगाने का कार्य शुरू
कच्चे रास्ते पर इंटरलाकिग टाइलें लगाने का कार्य शुरू

संसू, भिखीविड : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली सरकार द्वारा भेजी ग्रांट से गांव का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है।

यह शब्द गांव बलेर में कच्चे रास्ते पर इंटरलाकिग टाइलें लगाने का कार्य शुरू करवाने के मौके पर सरपंच करतार सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर की अगुआई में गांवों के विकास कार्य युद्धस्तर पर हो रहे है। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, मंगल सिंह, महिदर सिंह, टहिल सिंह, सतनाम सिंह, सुखविदर सिंह, गुरविदर सिंह, परमजीत सिंह, नछत्तर सिंह, कुलदीप सिंह, लाडी, गुलजार सिंह, निशान सिंह, बोहड़ सिंह मौजूद थे।

हलके की कोई भी वार्ड विकास कार्यो से वंचित नही रहेगी: मंत्री सोनी

वहीं अमृतसर में केंद्रीय विधानसभा हलके अंतर्गत आती सभी वार्डो में विकास कार्य ज्यादातर पूरे हो चुके हैं, जो कार्य रह गए हैं, उनको भी शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा। किसी भी इलाके को विकास कार्यो से वंचित नही रखा जाएगा। उपरोक्त शब्दों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत इलाका इस्लामाबाद में 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई सड़कों के कार्यो का उदघाटन करते हुए किया। मंत्री सोनी ने कहा कि इस्लामाबाद व पालिका बाजार में नई सड़कें बनाई जाएगी तथा सीवरेज का कार्य भी करवाया जाएगा। इस वार्ड में 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हैं, बाकी जो रह गया हैं, वह भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। विकास कार्यो को करवाने के लिए फंडो की कोई कमी नही आने दी जाएगी। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी, परमजीत सिंह चोपड़ा, विशाल मेहरा, नरिदर शर्मा, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, अनिल महाजन, बिट्टू पहलवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी