महिला बेचती थी नशा, रोकने पर पूर्व कांस्टेबल के बेटे पर किया तलवार से हमला

नशे के लिए बदनाम गांव बिल्लियांवाला निवासी जगजीत सिंह नामक युवक पर महिला समेत तीन लोगों ने तलवार से हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:58 AM (IST)
महिला बेचती थी नशा, रोकने पर पूर्व कांस्टेबल के बेटे पर किया तलवार से हमला
महिला बेचती थी नशा, रोकने पर पूर्व कांस्टेबल के बेटे पर किया तलवार से हमला

जासं, तरनतारन : नशे के लिए बदनाम गांव बिल्लियांवाला निवासी जगजीत सिंह (32) नामक युवक पर महिला समेत तीन लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। इसकी वजह यह है कि जगजीत युवक नशा बेचने से महिला को रोकता था। थाना सरहाली की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई।

विधानसभा हलका पट्टी के गांव बिल्लियांवाला में कुछ लोग लंबे समय से नशा बेचने का धंधा करते हैं। इस कारण कई युवक नशे के आदी हो चुके हैं। पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल कश्मीर सिंह का बेटा जगजीत इन लोगों को गांव में नशा बेचने से रोकता था। इस कारण महिला कर्मजीत कौर, उसका बेटा सुखदेव सिंह धमकियां देते थे कि उनकी सियासी पहुंच है और खुलकर नशा बेचेंगे। उन्हें कोई रोक नहीं सकता। महिला ने अपने रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह निवासी कोट धर्म चंद कलां को बुलाया और बेटे समेत जगजीत पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। महिला ने युवक की मां को दी थी धमकी, तलवार से काट दूंगी हाथ

अस्पताल में भर्ती जगजीत ने बताया कि गांव में सरेआम नशा बेचने वाली महिला कर्मजीत कौर और उसके बेटे सुखदेव सिंह ने उसकी मां धनवंत कौर को धमकाते हुए कहा था कि अपने बेटे को कंट्रोल में रखो। ऐसा न हो कि हमारी शिकायत करने के बदले उसके हाथ काट दिए जाएं। जगजीत ने बताया कि महिला की धमकी के बारे में पंचायत को लिखित शिकायत की गई थी। इसके बाद ही महिला ने अपने बेटे व रिश्तेदार से मिलकर घर में दाखिल होकर तलवार से हमला किया। जगजीत के पिता कश्मीर सिंह ने आरोप लगाया है कि इस महिला ने खुद को चोटिल करके झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस को शिकायत की है। 2014 में महिला से मिली थी 250 ग्राम हेरोइन, जमानत पर हुई थी रिहा

थाना सरहाली कलां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरशा सिंह संधू का कहना है कि जांच के बाद सामने आया है कि कर्मजीत कौर से वर्ष 2014 में 250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद से वह अदालत से जमानत लेकर जेल से रिहा हो गई थी। दूसरा इस महिला का पति भी नशे के मामले में नामजद रह चुका है। महिला ने युवक जगजीत पर हमला किया है जबकि महिला की ओर से अस्पताल से ली गई मेडिकल रिपोर्ट की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि नशा बेचने वाले किसी भी आरोपित के खिलाफ ढील नहीं बरती जा रही।

chat bot
आपका साथी