हाईवे पर ठेके खुले, आबकारी विभाग की आंखें बंद

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब ठेकेदारों की ओर से हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए ठेके खोले गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:00 AM (IST)
हाईवे पर ठेके खुले, आबकारी विभाग की आंखें बंद
हाईवे पर ठेके खुले, आबकारी विभाग की आंखें बंद

जासं, तरनतारन : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब ठेकेदारों की ओर से हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए ठेके खोले गए हैं और आबकारी विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि हाईवे पर कोई ठेके ही नहीं हैं। जब दैनिक जागरण की टीम ने हाईवे पर निरीक्षण किया तो इस दौरान कई जगह शराब के ठेके खुले पाए गए। इससे पता चलता है कि अधिकारी आंखें बंद करके बैठे हुए हुए हैं। शराब के ये ठेके चलाने वाले ठेकेदार कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैैं।

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ तरनतारन जिले का करीब 40 किलोमीटर का क्षेत्र आता है। गांव बुत्त (जंडियाला गुरु) से लेकर हरिके पत्तन तक का इलाका राष्ट्रीय मार्ग के साथ सटा है। इस मार्ग पर छोटे-बड़े कस्बों के आसपास शराब ठेकेदारों की ओर से छह से अधिक ठेके खोले गए हैं। आबकारी विभाग के रिकार्ड में राष्ट्रीय मार्ग पर एक भी ठेका नहीं है। परंतु ठेकेदारों के साथ कहीं न कहीं आबकारी विभाग की मिलीभगत दिख रही है, इसी कारण ये ठेके लंबे समय से चल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा तिमाही रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि राष्ट्रीय मार्ग पर एक भी शराब का ठेका नहीं। गांव मलिया के पास नामवर रेस्टोरेंट व होटल के पास शराब का ठेका चलाया जाता है। इस ठेके बाबत लगाए गए बोर्ड राष्ट्रीय मार्ग पर देखे जा सकते हैं। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के पास शराब के दो ठेके नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं। इन दोनों ठेकों को डीसी, एसएसपी से लेकर विभिन्न प्रशासन के अधिकारी रोजाना आते-जाते देखते होंगे, परंतु कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। डीसी की रिहायश के साथ (गांव शेरों की हदबंदी) भी शराब का ठेका चलाया जा रहा है। कस्बा सरहाली पुलिस थाने के सामने भी ठेकेदारों की मनमानी देखी जा सकती है। इसी तरह हरिके पत्तन में विभाग की मिलीभगत से शराब के दो ठेके चलाए जा रहे हैं। होटलों, रेस्टोरेंटों व ढाबों में ग्राहकों को पिलाई जाती है शराब

तरनतारन शहर के सेवन स्टार, सन स्टार, सिटी हार्ट, सतकार रेस्टोरेंट के पास विभाग का लाइसेंस है जबकि बाकी होटलों व रेस्टोरेंटों में बिना अनुमति के ग्राहकों को बिठाकर शराब पिलाई जाती है। गौर हो कि शराब और बीयर पिलाने के लिए आबकारी विभाग से बकायदा लाइसेंस लेना जरूरी है। परंतु सरहाली रोड टी प्वाइंट के आसपास विभाग की मिलीभगत से रेस्टोरेंटों, ढाबों व होटलों में ग्राहकों को बिठाकर शराब परोसी जाती है। ईटीओ नवजोत भारती बोले, टीम चेक करती रहती है

सवाल: फिर ये ठेके कैसे चल रहे, इन पर कार्रवाई क्यों नहीं?

आबकारी विभाग के ईटीओ नवजोत भारती कहते हैं कि राष्ट्रीय मार्ग पर शराब के ठेके खोलना गैरकानूनी है। राष्ट्रीय मार्ग पर ऐसा कोई भी शराब का ठेका नहीं चल रहा। विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर चेकिग भी की जाती है। अब सवाल यह है कि आपकी टीम चेक करती है तो फिर ये चेके उनकी नजर में अब तक क्यों नहीं आए। इससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसे अपने स्तर पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि विभाग की मंजूरी के बिना ग्राहकों को बिठाकर शराब पिलाने वाले होटलों, ढाबों व रेस्टोरेंटों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। अब देखना यह है कि विभाग के अफसरों की नींद कब खुलेगी और वे कार्रवाई कब करेंगे?

chat bot
आपका साथी