45 लाख कहां पर खर्च हो रहे, सीवरेज तो जाम पड़े: केहर सिंह

। कस्बे को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत कमेटी की ओर से 45 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
45 लाख कहां पर खर्च हो रहे, सीवरेज तो जाम पड़े: केहर सिंह
45 लाख कहां पर खर्च हो रहे, सीवरेज तो जाम पड़े: केहर सिंह

संसू, भिखीविंड : कस्बे को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत कमेटी की ओर से 45 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद सीवरेज जाम होने के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं पूरे इलाके में बदबू फैली हुई है।

समाज सेवक केहर सिंह मुगलचक्क ने कहा कि कस्बे की साफ-सफाई को यकीनी बनाना नगर पंचायत कमेटी की जिम्मेदारी है। लेकिन प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था पर जो 45 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा सरकार की आंखों में धूल झोंकी जा रही है और सफाई कर्मचारियों से अधिक काम लिया जाता है। जब बारिश होती है तो सीवरेज व नाले जाम हो जाते हैं, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

केहर सिंह ने कहा कि विभिन्न वार्डो में चल रही डेयरियों को भी सरकार द्वारा कस्बे से बाहर निकाला जाए। क्योंकि यह डेयरी वाले सारा कूड़ा-कर्कट सीवरेज व नालियों में फेंक देते हैं। वहीं, एसडीएम राजेश शर्मा ने कहा कि कस्बे के सीवरेज व नालियों की साफ-सफाई को यकीनी बनाने लिए संबंधित ठेकेदार को आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी