गुरुद्वारे की जगह पर कब्जे का आरोप, लगाया धरना

गांव लौहका के ग्रामीणों ने गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते तरनतारन-पट्टी रोड पर धरना देकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:15 AM (IST)
गुरुद्वारे की जगह पर कब्जे का आरोप, लगाया धरना
गुरुद्वारे की जगह पर कब्जे का आरोप, लगाया धरना

संसू, पट्टी : गांव लौहका के ग्रामीणों ने गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते तरनतारन-पट्टी रोड पर धरना देकर प्रदर्शन किया। तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धरनाकारियों को शांत किया। कुल हिद किसान सभा के नेता बलवंत सिंह, खेत मजदूर यूनियन के नेता जगीर सिंह लौहका, बलदेव सिंह लौहका, गुरचरन सिंह ने बताया कि गांव के गुरुद्वारा साहिब गांव के एक परिवार ने आठ मरले जमीन दान दी थी। जिस पर मोहतबर लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुलखण सिंह ने पुलिस चौकी कैरों में शिकायत भी दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते लोगों ने धरना लगाकर नारेबाजी की। इस मौके पूर्व सरपंच सुखविदर सिंह, पंच बलविदर सिंह, गुरदयाल सिंह, नंबरदार मुखत्यार सिंह, कामरेड गुरबचन सिंह, सरबजीत सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी से संबंधित लोगों द्वारा गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। जो बर्दाशत नहीं किया जाएगा। मौके पर डीएसपी कुलजिदर सिंह ने धरनाकारियों को शांत करवाते मामले की जांच का भरोसा दिया। जिसके बाद शाम चार बजे ग्रामीणों ने धरना उठा लिया। वादों को पूरा करने में सरकार ंिवफल : सुलखण सिंह

वहीं शहीद भगत सिंह नौजवान सेवक सभा व पंजाब स्टूडेंट्स फेडरेशन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सुलखण सिंह तुड़ ने की। बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे प्रादेशिक नेता धरमिदर सिंह मुकेरिया ने कहा कि पंजाब सरकार सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करके विद्यार्थियों के पढ़ने का हक छीन रही है जबकि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। सुलखण सिंह तुड़ ने कहा कि आज प्रदेश में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हो चुके है और रोजी रोटी के लिए विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान लोगों से बड़े-बड़े वादे तो करती है, लेकिन वादों को पूरा करने में ंिवफल हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी