Addicts in Punjab: हेरोइन पीते ASI व हेडकांस्टेबल का Video Viral, सस्पेंड

पट्टी में तैनात ASI और हेडकांस्टेबल का हेरोइन पीते Video Social media पर Viral हो गया। इस पर एसएसपी ध्रुव दहिया ने दोनों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 02:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:41 AM (IST)
Addicts in Punjab: हेरोइन पीते ASI व हेडकांस्टेबल का Video Viral, सस्पेंड
Addicts in Punjab: हेरोइन पीते ASI व हेडकांस्टेबल का Video Viral, सस्पेंड

तरनतारन [धर्मबीर सिंह मल्हार]। डोप टेस्ट में तरनतारन के कई पुलिस मुलाजिमों के फेल होने के बाद इसमें एक और दाग जुड़ गया है। थाना पट्टी में तैनात ASI और हेडकांस्टेबल का हेरोइन पीते Video Social media पर Viral हो गया। इस पर एसएसपी ध्रुव दहिया ने दोनों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।

तीन दिन पहले जिला पुलिस के दो दर्जन मुलाजिमों के डोप टेस्ट हुए थे। इसमें कई फेल हो गए थे। इस पर डीएसपी ने रिपोर्ट बनाकर शुक्रवार को एसएसपी को सौंपी थी। रविवार को एक Video Viral हो गई, जिसमें थाना पट्टी में तैनात ASI दर्शन सिंह हेडकांस्टेबल टहल सिंह के साथ कमरे में बैठकर हेरोइन के कश लगाते दिख रहे हैं। Video Viral होने के बाद थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। डोप टेस्ट में फेल होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची में ASI दर्शन सिंह और हेडकांस्टेबल टहल सिंह का नाम भी शामिल है। इस पर एसएसपी ध्रुव दहिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं।

विक्की गौंडर की गिरफ्तारी के बाद मिला था प्रमोशन

दर्शन सिंह लंबे समय तक पुलिस चौकी तूत में हेडकांस्टेबल थे। कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर की पट्टी से गिरफ्तारी के बाद दर्शन सिंह को प्रमोशन देकर ASI बनाया गया था। गौंडर को पकडऩे वाली टीम में दर्शन सिंह भी शामिल था। कांग्रेस सरकार आते ही दर्शन सिंह ने थाना पट्टी में तबादला करवाया था।

रिपोर्ट आते ही होगी आगे की कार्रवाई

तरनतारन के एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया का कहना है कि Video में दिख रहे दोनों मुलाजिमों को रविवार को सस्पेंड करके जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई के लिए एसएसपी ध्रुव दहिया को लिखा जाएगा, ताकि आरोपितों पर एफआइआर दर्ज करवाई जा सके।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी